जीसी 10 व आरजी ब्लास्टर ने जीते मुकाबले

सेक्टर-120 स्थित स्टार क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बिग बैश सोसायटी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच गली बॉयज और जीसी 10 के बीच हुआ। दूसरा मैच लोटस पांच और आरजी ब्लास्टर के बीच खेला गया। पहले मैच में जीसी 10 ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में आरजी ब्लास्टर ने लोटस पांच को 95 रनों से करारी शिकस्त दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 09:06 PM (IST)
जीसी 10 व आरजी ब्लास्टर ने जीते मुकाबले
जीसी 10 व आरजी ब्लास्टर ने जीते मुकाबले

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सेक्टर-120 स्थित स्टार क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे बिग बैश सोसायटी क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच गली बॉयज और जीसी 10 के बीच हुआ। दूसरा मैच लोटस पांच और आरजी ब्लास्टर के बीच खेला गया। पहले मैच में जीसी 10 ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में आरजी ब्लास्टर ने लोटस पांच को 95 रनों से करारी शिकस्त दी।

आयोजक कपिल मेहरा और रघुराज सिंह ने बताया कि पहले मुकाबले में गली बॉयज टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 13 ओवर में 51 रनों पर सिमट गई। टीम के खिलाड़ी मुरारी को छोड़कर कोई भी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। उन्होंने 20 रन बनाए। जीसी की तरफ से दीपक ने 3 और आलोक ने 2 विकेट लिए। जवाब में जीसी की टीम ने महज 5.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। दीपक ने 6 गेंदों में 9 रन बनाए। देव ने 10 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। ऑलराउंडर प्रदर्शन करने पर दीपक को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में लोटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरजी ब्लास्टर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। ललित ने अ‌र्द्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 23 गेंदों में 66 रन बनाए। आयुष ने 23 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। लोटस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए शंकर ने 2 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी लोटस की टीम 15 ओवर में 86 रन ही बना सकी। साहिल ने 40 गेंदों में 42 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का खिताब ललित को दिया गया।

chat bot
आपका साथी