सोसायटी में अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत

जागरण संवाददाता नोएडा सेक्टर-7

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:07 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:07 AM (IST)
सोसायटी में अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत
सोसायटी में अवैध निर्माण को लेकर अधिकारियों से की शिकायत

जागरण संवाददाता, नोएडा: सेक्टर-78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 1 के निवासियों ने प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर सोसायटी की समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान निवासियों ने फ्लैट रजिस्ट्री, अवैध निर्माण, ग्रीन एरिया में अवैध पार्किग, पानी के कनेक्शन आदि मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।

सोसायटी के निवासी नवरत्न ने बताया कि यहां अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है, जबकि 250 से ज्यादा लोग स्टांप पेपर खरीद कर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे है। बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण करके भूतल पर फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं साथ ही अवैध दुकानें बनाई जा रही हैं। इसके अलावा ग्रीन एरिया में अवैध पार्किग बनाई गई हैं। सड़क पर भी पार्किंग बनाकर बेच दिया गया है। वहीं, अवैध तरीके से बिजली और मेंटीनेंस का शुल्क प्रीपेड मीटर से लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोसायटी में पानी के केवल 400 कनेक्शन लिए गए हैं जबकि यहां 1600 फ्लैट हैं। ऐसे में निवासियों को गर्मी में पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अवैध निर्माण को रोकने के लिए जल्द ही बिल्डर को एक नोटिस जारी किया जाएगा। रजिस्ट्री को लेकर भी बिल्डर से जवाब मांगा जाएगा।

chat bot
आपका साथी