भाजपा महानगर अध्यक्ष का बेटा बता परिवहन अधिकारी को धमकाया

कुंदन तिवारी, नोएडा निलंबित लाइसेंस जारी करने से इन्कार करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Dec 2017 08:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Dec 2017 08:41 PM (IST)
भाजपा महानगर अध्यक्ष का बेटा बता परिवहन अधिकारी को धमकाया
भाजपा महानगर अध्यक्ष का बेटा बता परिवहन अधिकारी को धमकाया

कुंदन तिवारी, नोएडा

निलंबित लाइसेंस जारी करने से इन्कार करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-33 स्थित परिवहन कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। विभागीय अधिकारी आरआइ ने जब मामले को शांत करने का प्रयास किया तो एक कार्यकर्ता ने स्वयं को नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा का बेटा बता कर कार्यालय से तबादला कराने की धमकी दी। अधिकारी ने जब पुलिस वालों को बुलाकर उन्हें कार्यालय से बाहर का रास्ता दिखाने को कहा तो उन्हें भी वर्दी उतरवाने की धौंस दी। ऐसे में आरआइ विष्णुदत्त शर्मा ने स्वयं फोन कर नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को मामले से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि कार्यकताओं की बात सुनकर बाबू को अपने कमरे में बुलाया तो पता चला कि दिल्ली पुलिस की ओर 20 सितंबर में राहुल कुमार शर्मा (जिला कार्यकारणी सदस्य) का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया था। लेकिन इसकी सूचना व लाइसेंस दिल्ली पुलिस की ओर से 26 दिसंबर को कार्यालय पर भेजा गया है। ऐसे में नियमानुसार तीन माह का निलंबन लाइसेंस व सूचना प्राप्ति के दिन कार्यालय पर माना जाता है। इस पर भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए है। तबादला कराने की धमकी देने लगो। इसके बाद कार्यकताओं की नोएडा महानगर अध्यक्ष से बात भी कराई। इस दौरान हंगामे की सूचना पाकर कार्यालय मोरना चौकी इंचार्ज भी पहुंच गए लेकिन लिखित शिकायत नहीं दिए जोन पर उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान गेझा निवासी राहुल कुमार शर्मा ने बताया कि वह खुद जिला कार्यकारिणी सदस्य है। 20 सितंबर को दिल्ली के मथुरा रोड पर दिल्ली पुलिस ने ओवर स्पीड का चलाना किया था। तीन माह के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया था। 22 दिसंबर को अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए मैं दिल्ली अथारिटी पहुंचा था। जहां पता चला कि नोएडा कार्यालय को यह लाइसेंस 19 दिसंबर को भेजा जा चुका है। यहां पर यह दोबारा से तीन माह बाद लाइसेंस जारी करने की बात कह रहे है। जबकि कानूनी रूप से तीन का माह लाइसेंस निलंबन 20 दिसंबर को पूरा हो चुका है। अब दिल्ली पुलिस व नोएडा परिवहन कार्यालय तीन माह के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन को छह माह कर रहे है। जबकि कार्यालय पर घूम रहे दलाल एक हजार रुपये लेकर लाइसेंस दिलाने के लिए तैयार है लेकिन मैंने दलालों से काम कराने से मना कर दिया तो अधिकारियों ने इतने नियम व कायदे कानून समझा दिए। इस मामले पर जब नोएडा महानगर अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि आरआई से बातचीत हुई है, लेकिन उसमें मेरा बेटा नहीं था। नाम का दुरूपयोग करने वालों को कतई बख्शा न जाए। नियमानुसार जो काम होता है, उसी प्रकार से कार्यकताओं का कार्य भी हो।

chat bot
आपका साथी