प्रधानाचार्य गिरफ्तार, बीएसए और एबीएसए से होगी पूछताछ

सलारपुर गांव में स्थित केएम पब्लिक स्कूल की सोमवार सुबह दीवार गिरने से हुई दो छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य संजीव झा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सेक्टर 107 स्थित महर्षि आश्रम के पास से उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि स्कूल संचालक अमित भाटी, प्लाट मालिक सुमित भाटी व देशराज भाटी, स्कूल प्रबंधक राघवेंद्र सोलंकी और जेसीबी चालक फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं, देर रात बीएसए बाल मुकुंद प्रसाद और मृतक विवेक के पिता दिनेश यादव ने भी स्कूल संचालक और प्लाट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस दोनों से मिली शिकायत को पूर्व में दर्ज रिपोर्ट में शामिल करते हुए जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 07:53 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 07:53 PM (IST)
प्रधानाचार्य गिरफ्तार, बीएसए और एबीएसए से होगी पूछताछ
प्रधानाचार्य गिरफ्तार, बीएसए और एबीएसए से होगी पूछताछ

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सलारपुर गांव में स्थित केएम पब्लिक स्कूल की सोमवार सुबह दीवार गिरने से हुई दो छात्रों की मौत मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य संजीव झा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सेक्टर 107 स्थित महर्षि आश्रम के पास से उसे गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि स्कूल संचालक अमित भाटी, प्लाट मालिक सुमित भाटी व देशराज भाटी, स्कूल प्रबंधक राघवेंद्र सोलंकी और जेसीबी चालक फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं, देर रात बीएसए बाल मुकुंद प्रसाद और मृतक विवेक के पिता दिनेश यादव ने भी स्कूल संचालक और प्लाट मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। कोतवाली सेक्टर 49 पुलिस दोनों से मिली शिकायत को पूर्व में दर्ज रिपोर्ट में शामिल करते हुए जांच कर रही है।

---------------------

स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि स्कूल संचालक समेत पांच आरोपित अभी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

-सुधा ¨सह, एसपी सिटी, नोएडा

chat bot
आपका साथी