गांवों में पंचायत कर कार्ययोजना तैयार करने में जुटा विभाग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : पंचायती राज विभाग वित्तीय वर्ष 2019-20 में होने वाले विकास कार्यों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 07:24 PM (IST)
गांवों में पंचायत कर कार्ययोजना तैयार करने में जुटा विभाग
गांवों में पंचायत कर कार्ययोजना तैयार करने में जुटा विभाग

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : पंचायती राज विभाग वित्तीय वर्ष 2019-20 में होने वाले विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने में लगा है। कार्ययोजना तैयार करने के लिए विभागीय अधिकारी गांवों में बैठक कर रहे हैं। 20 अक्टूबर से गांवों में बैठकों का दौर चल रहा है। करीब एक दर्जन गांवों में पंचायती राज विभाग बैठक कर वर्ष 2019-20 में कराए जाने वाले विकास कार्यों का लेखाजोखा तैयार कर चुका है। जो गांव शेष रह गए हैं नवंबर में बैठक कर उन गांवों के विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उल्लेखनीय है कि शासन ने पंचायती राज विभाग को गांवों में बैठक कर, वित्तीय वर्ष 2019-20 में कराए जाने वाले विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। गांवों में सर्वे का कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा होना है। लेकिन विभाग इसे अभी तक पूरा नहीं कर सका है। त्योहार के अवकाश के चलते विभाग 20 अक्टूबर से गांवों में चौपाल लगाकर गांवों की कार्ययोजना तैयार कर रहा है। विकास का खाका तैयार करने से पहले ग्रामीणों की राय ली जा रही है। हर गांव में दो बार बैठक आयोजित की जा रही है। इसके बाद विकास कार्यों की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। जिले में 88 ग्राम पंचायत शेष रह गई है। कार्य योजना तैयार होने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजकर धनराशि की मांग की जाएगी। शौचालय विहीन लोगों की सूची भी विभाग तैयार करा रहा है। उन्हें एक मुश्त किश्त देकर शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। -वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए गांवों में बैठक कर विकास कार्य की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। गांवों में शौचालय विहीन घरों का सर्वे भी कराया जा रहा है। एक मुश्त किश्त देकर विभाग शौचालय का निर्माण कराया जाएगा।

-वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी

chat bot
आपका साथी