भाजपा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 60 लाख

जागरण संवाददाता नोएडा कोविड 19 से लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी एफएनसी कंपनी के सहयोग से भा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Jun 2020 01:10 AM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:05 AM (IST)
भाजपा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 60 लाख
भाजपा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 60 लाख

जागरण संवाददाता, नोएडा : कोविड 19 से लड़ने के लिए टेक्नोलॉजी एफएनसी कंपनी के सहयोग से भाजपा नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बुधवार को जिलाधिकारी सुहास एल वाइ से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 60 लाख 39 हजार रुपये का अनुदान किया। राशि का चेक कंपनी निदेशक देवेंद्र कुमार ने मनोज गुप्ता के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा।

नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि कोविड 19 वैश्विक महामारी से आज पूरा विश्व संघर्ष कर रहा है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस पर अंकुश लगाने में सरकार की हर संभव मदद करें। इसी के तहत यह छोटी सी राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हम इस वैश्विक महामारी में नोएडा महानगर से लगभग 4 से 5 करोड़ रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराएंगे। जिससे प्रदेश में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की मदद हो सके। जल्द से जल्द हमारा प्रदेश निरोग हो। हम आगे भी निरंतर प्रयास जारी रखेंगे। हम समृद्ध समाजसेवी संगठनों और उद्योगपतियों से अपील करते है कि वह आगे आकर इस वैश्विक महामारी में सरकार का सहयोग करें। इस मौके पर जिला महामंत्री चंदगीराम यादव, गणेश जाटव, उमेश त्यागी, डिपल आनंद, पंकज झा, मुकेश चुग, अरविद माथुर, नितिन कौल उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी