कंपनी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता नोएडा सालिड वेस्ट 2016 के नियमों का पालन नहीं करने पर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 10:20 PM (IST)
कंपनी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना
कंपनी पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

जागरण संवाददाता, नोएडा : सालिड वेस्ट 2016 के नियमों का पालन नहीं करने पर नोएडा प्राधिकरण ने सोमवार को सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। बकौल नोएडा प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, मोबाइल फोन के उपकरण बनाने वाली सेक्टर-63 स्थित इशमारटू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का औचक निरीक्षण में काफी कूड़ा एकत्रित मिला। कंपनी में नियमों के तहत कूड़े का निस्तारण नहीं किया था। वहीं अवैध वेंडरों को कूड़ा दिया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले 10 दिन में अन्य कंपनियों में भी लापरवाही मिलने पर तीन लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में नोएडा को शीर्ष पर लाना है। ऐसे में जरूरी है कि बड़े उत्पादक कूड़े का पूरी तरह निस्तारण करें। बेहतर सहयोग से ही रैंकिग में सुधार होगा।

chat bot
आपका साथी