..पास नहीं किया तो पिताजी दुकान पर बैठा देंगे

जागरण संवाददाता, नोएडा : यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 May 2017 01:00 AM (IST)
..पास नहीं किया तो पिताजी दुकान पर बैठा देंगे
..पास नहीं किया तो पिताजी दुकान पर बैठा देंगे

जागरण संवाददाता, नोएडा :

यूपी बोर्ड के दसवीं और बारहवीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रारंभ हो चुका है। जिले में भी दो केंद्रों पर मूल्यांकन चल रहा है। परीक्षकों को उत्तर पुस्तिकाओं में अजब-गजब जवाब मिल रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के दौरान परीक्षक को एक उत्तर पुस्तिका में ऐसा ही अटपटा जवाब मिला। छात्र ने उत्तर की जगह लिखा था कि कि उसका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। किसी तरह परीक्षा दी है, लेकिन अब पास नहीं हुआ तो पिताजी पिटाई तो करेंगे ही। साथ ही दुकान पर बैठा देंगे। मैं दुकान पर नहीं बैठना चाहता है। इसी तरह एक अन्य परीक्षार्थी ने तो उत्तर की जगह हनुमान चालीसा की पंक्तियां ही लिख दी। एक अन्य परीक्षार्थी ने लिखा है कि उसने परीक्षा पास करने के लिए

नवरात्र का व्रत भी रखा और आसान पेपर आने की कामना की, लेकिन पेपर बहुत कठिन आ गया। अब प्लीज आप मुझे पास कर दीजिए, भले ही अधिक नंबर न दें। कुछ परीक्षार्थियों ने तो उत्तर की जगह अपना हुनर लिख दिया है। कहा है कि वह क्रिकेट अच्छा खेलते हैं और गाना भी गाते हैं। ऐसे में पास कर दीजिये। ऐसा पहली बार नहीं है जब परीक्षकों को इस तरह के अटपटे जवाब मिल रहे हैं। पहले भी ऐसा देखा जाता रहा है। हालांकि ऐसी किसी अपील का परीक्षकों के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। दूसरी तरफ इस बार अभी तक किसी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में पैसे आदि मिलने की बात सामने नहीं आई है।

chat bot
आपका साथी