सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में फैजल और जेनिफर ने झटका स्वर्ण

जागरण संवाददाता, नोएडा : सीबीएसई नेशनल लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2016 के फाइनल में सोमवार को रोमांचक म

By Edited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 06 Dec 2016 12:59 AM (IST)
सीबीएसई नेशनल टेनिस चैंपियनशिप में फैजल और जेनिफर ने झटका स्वर्ण

जागरण संवाददाता, नोएडा :

सीबीएसई नेशनल लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2016 के फाइनल में सोमवार को रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बिलाबांग स्कूल में चल रही प्रतियोगिता के फाइनल में अंडर-19 कैटेगरी के व्यक्तिगत मुकाबले में ब्वॉयज वर्ग में फैजल कमर और ग‌र्ल्स वर्ग में जेनिफर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

फाइनल मुकाबले में सेंट जोसेफ स्कूल, टोंक के फैजल कमर ने नोएडा के सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल के चिन्मय चौहान को 6-4, 6-4 से मात दी। चिन्मय को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं इसी कैटेगरी में लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत और दुबई के स्कूल के करन को कांस्य पदक मिला। अंडर-19 ग‌र्ल्स (व्यक्तिगत) वर्ग में लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत की जेनिफर ने एमएम पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा की गौरी को 4-2, 4-2 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस कैटेगरी में बिलाबांग स्कूल की चेल्सी भाटिया और मान्या विश्वनाथ को कांस्य पदक मिला। दूसरी तरफ टीम इवेंट में अंडर-19 ग‌र्ल्स वर्ग में लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत ने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस कैटेगरी में एमएम पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा और ग्लोबल एज स्कूल, तेलंगाना कांस्य पदक पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे। टीम इवेंट में ही अंडर-19 ब्वॉयज वर्ग में एमएम पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा ने सेंट जोसेफ स्कूल, टोंक को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बिलाबांग स्कूल, नोएडा और लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत को कांस्य पदक मिला। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में 56 स्कूलों के 350 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया। ओमान,कुवैत और यूएई जैसे देशों के स्कूलों के खिलाड़ी भी इसमें शामिल हुए।

------------

अंडर-14 कैटेगरी में भी रोमांचक मुकाबला :

अंडर-14 कैटेगरी के टीम इवेंट और व्यक्तिगत मैच में भी रोमांचक मुकाबला हुआ। अंडर-14 के ब्वॉयज वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले में एमएम पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा के कनिष्क ने लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत के अनुराग को 4-1, 4-1 से मात दी। तो ग‌र्ल्स वर्ग में डीएवी चेन्नई की दीपा लक्ष्मी ने डीपीएस, बंगलौर की संस्कृति को 4-2, 4-2 से हराया। वहीं अंडर-14 के टीम इवेंट में ब्वॉयज वर्ग में डीपीएस नाचाराम, हैदराबाद ने लिटिल एंजल्स स्कूल, सोनीपत को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं ग‌र्ल्स वर्ग में एसबीओए, चेन्नई ने डीपीएस बंगलौर को हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

-------------

वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाने वाले बिलाबांग ने सबको चौंकाया :

प्रतियोगिता में वाइल्ड कार्ड से एंट्री पाने वाले बिलाबांग स्कूल ने अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। अलग-अलग कैटेगरी में तीन कांस्य पदक हासिल कर यहां के खिलाड़ियों ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।

------------

प्रभात

chat bot
आपका साथी