38 किलो देसी घी व 10 किलो पनीर को कराया गया नष्ट

जागरण संवाददाता, नोएडा : दिवाली अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 06:42 PM (IST)
38 किलो देसी घी व 10 किलो पनीर को कराया गया नष्ट

जागरण संवाददाता, नोएडा :

दिवाली अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 38 किलो देसी घी व 10 किलो पनीर को मौके पर ही नष्ट करवा दिया है। इसके साथ ही दूध, पनीर व घी एवं पान मसाला के नमूने लेकर जांच को लखनऊ भेजा गया है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसएन सिंह ने बताया कि मंगलवार को गिझौड़ स्थित ओम स्टोर पर मिलावटी घी बेचे जाने की आशंका के तहत एक नमूना लिया गया। साथ ही मौके पर मिला 38 किलो मिलावटी घी को तत्काल नष्ट करवा दिया गया। इसके साथ ही झट्टा से वृजवासी के यहां से पनीर का नमूना भी लिया गया है। इसके अलावा मंगलवार को न्यू कोंडली के महाकाली स्टोर से नोएडा आ रहे पान मसाला का नमूना लिया गया है। सेक्टर तीन में दिल्ली के अशोक नगर से गोकुल दूध सप्लाई करने आई गाड़ी से इसका नमूना भी संग्रहित किया गया है। इसके अलावा 10 किलो पंजाबी पनीर को मौके से नष्ट कराया गया है। बाद में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सेक्टर 12 स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील के तौर पर सप्लाई के लिए जा रहे दूध का नमूना भी जांच के लिए संग्रहित किया है। साफ-सफाई के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। दूध को बंद गाड़ी में ले जाने को कहा गया है। ताकि धूल-मिंट्टी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी मिलावटखोर को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी