कॉलेजों की लापरवाही से फंस सकती है छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, नोएडा : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कई कॉले

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 05:24 PM (IST)
कॉलेजों की लापरवाही से फंस सकती है छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, नोएडा :

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) से संबद्ध कई कॉलेजों ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज ही विश्वविद्यालय को नहीं सौंपे हैं। कॉलेजों की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को उठाना पड़ सकता है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत प्रदेश के तमाम इंजीनिय¨रग और मैनेजमेंट कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्र छात्रवृत्ति से वंचित हो सकते हैं।

एकेटीयू ने कॉलेजों से 29 अगस्त को पहली बार दशमोत्तर छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज कॉलेजों से मांगा था। इन दस्तावेजों का वेरीफिकेशन होना था, लेकिन कई कॉलेजों ने दस्तावेज ही नहीं सौंपा। उसके बाद 30 सितंबर को विश्वविद्यालय ने दोबारा कॉलेजों से दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन अभी तक कई कॉलेजों ने जरूरी दस्तावेज ही नहीं दिए। एकेटीयू ने एक अधिसूचना जारी कर कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराएं। विवि ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना का पोर्टल बंद होने के बाद विवि किसी भी कॉलेज के दस्तावेज को अग्रसारित नहीं करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेजों की ही होगी।

chat bot
आपका साथी