..जब एसपी सिटी ने ट्विटर पर मांग लिया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा पुलिस के अफसर ट्विटर पर सक्रिय हो गए है। ट्विटर पर आने वाली हर शिक

By Edited By: Publish:Sat, 10 Sep 2016 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 10 Sep 2016 09:55 PM (IST)
..जब एसपी सिटी ने ट्विटर पर मांग लिया स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा पुलिस के अफसर ट्विटर पर सक्रिय हो गए है। ट्विटर पर आने वाली हर शिकायत पर संज्ञान लिया जा रहा है और उप पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है। ट्विटर पर ही अफसर दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इन सबके बीच ट्विटर पर शनिवार को शहर के दो कोतवाली प्रभारी उस समय असमंजस की स्थिति में फंस गए, जब एसपी सिटी दिनेश यादव ने लूट की जानकारी नहीं देने व मीडिया में खबर छपने पर ट्विटर पर ही स्पष्टीकरण मांग लिया। हालांकि दोनों कोतवाली प्रभारी ने ट्विटर के बजाय फोन से ही संपर्क कर एसपी सिटी से बात की।

एसपी सिटी दिनेश यादव ने महामाया फ्लाई ओवर और सेक्टर 59 में हुई लूट की जानकारी नहीं देने और मीडिया में मामला सामने आने पर ट्विटर पर शनिवार सुबह स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने दोनों कोतवाली प्रभारी से संबंधित घटनाओं के संबंध में पूछते हुए लिखा कि इसे क्यों शेयर नहीं किया गया। इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा। हालांकि ट्वीट के काफी देर बाद तक संबंधित कोतवाली प्रभारी के तरफ से ट्विटर पर कोई रिप्लाई किया गया, नहीं उनसे संपर्क किया। इसके बाद उन्होंने फिर री ट्वीट करते हुए लिखा कि वह जबाव का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद भी दोनों में किसी एसएचओ के तरफ से ट्विटर पर जबाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कोतवाली प्रभारी ने ट्विटर पर जबाब देने के बजाय एसपी सिटी से सीधे फोन पर बात करना ही उचित समझा।

मालूम हो कि डीजीपी जावीद अहमद ने यूपी पुलिस के सभी पुलिस अधिकारियों को ट्विटर अकाउंट शुरू करने का निर्देश दिया है। वहीं ट्विटर पर आने वाली हर शिकायत पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश है। इसके बाद ही नोएडा पुलिस के सभी कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने अपना ट्विटर अकाउंट शुरू किया है। ट्विटर हैंडल सही तरीके से संचालित करने के लिए साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र (सीसीसीआई) में सभी को ट्विटर चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इसके लिए जल्द ही वर्कशॉप भी आयोजित की जाएगी। अभी ट्विटर पर अभी सभी पुलिस अधिकारियों की ट्रेनिंग का दौर चल रहा है। इसी बीच शनिवार सुबह अखबार में लूट की खबर छपने पर एसपी सिटी ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण मांगते हुए चेक किया कि कोतवाली प्रभारी इसे देख संज्ञान लेते है की नहीं।

--

एसओ के साथ दो पुलिसकर्मी को मिलेगी ट्रेनिंग : शहर के सभी कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस अफसरों को साइबर अपराध अन्वेषण केन्द्र में ट्विटर की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी। कोतवाली प्रभारी के अलावा हर कोतवाली से दो पुलिसकर्मी को भी ट्विटर हैंडल करने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। जिससे कोतवाली प्रभारी के व्यस्त रहने पर वह पुलिसकर्मी ट्विटर पर सही समय पर जबाब दे सके।

--

सभी कोतवाली प्रभारी व पुलिस अफसर अपना टवीटर अकाउंट शुरू किए है। प्रयास है कि सभी कोतवाली प्रभारी ट्विटर पर एक्टिव रहे। हर कोतवाली में इसके लिए एसएचओ के अलावा दो पुलिसकर्मी को ट्रेनिंग दी जाएगी।

दिनेश यादव, एसपी सिटी

chat bot
आपका साथी