बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, नोएडा : नोएडा स्टेडियम में बुधवार से सेकेंड एनसीआर इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतिय

By Edited By: Publish:Wed, 24 Aug 2016 11:25 PM (IST) Updated:Wed, 24 Aug 2016 11:25 PM (IST)
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा स्टेडियम में बुधवार से सेकेंड एनसीआर इंटर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। पहले दिन शुरुआती मुकाबले खेले गए। ग‌र्ल्स वर्ग के मैच में कोठारी स्कूल ने बिलाबाग को 18-12 से हराया। दूसरे मुकाबले में हेरिटेज स्कूल नोएडा ने बाजी मारी। हेरिटेज स्कूल नोएडा ने माडर्न स्कूल नोएडा को 34-9 से शिकस्त दी। दिल्ली के माडर्न स्कूल ने ग्रेटरवैली स्कूल नोएडा को 27-11 से पछाड़ा। वहीं, ब्वॉयज वर्ग के मुकाबले में माडर्न स्कूल नोएडा को संस्कृति स्कूल ने 22-9 से हराया। एमिटी को वॉक ओवर मिला। उधर, ग्रेटर वैली ने कोठारी को 27-14 से, बालक इंटर कालेज ने गुरु हरिकिशन को 27-21 से, हेरिटेज स्कूल ने जेनसिस को 32-22 से, कार्ल हूबर ने ग्रेटरवैली को 30-12 केअंतर से हराकर जीत हासिल की। कोच विकास मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता में नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित दिल्ली एनसीआर की 26 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह 27 अगस्त तक चलेगी।

--------

फोटो,,,24एनडीपी 49

ग‌र्ल्स कैटेगरी में अन्वी ने मारी बाजी : नोएडा स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में बुधवार को कैडेट ग‌र्ल्स वर्ग के फाइनल में डीपीएस नोएडा की अन्वी श्रीवास्तव ने डीपीएस नोएडा की ही नव्या मित्तल को 11-7, 11-3, 9-11, 11-6 से हराकर चैंपियन बनीं। उधर, कैडेट के ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में फादर एग्नेल स्कूल के आर्या ने बाजी मारी। उन्होंने फादर एग्नेल स्कूल के लक्ष्य को 11-7, 11-5, 11-8 से हराया। जबकि सब जूनियर ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में डीएवी के अंश विराज विजेता बने। जूनियर ब्वॉयज वर्ग में बाल भारती के उनमुक्त रावत ने एमिटी के आभाष को हराया।

chat bot
आपका साथी