एनटीपीसी के राख से बीमार हो रहे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, दादरी : दादरी क्षेत्र स्थित एनटीपीसी प्लांट में कोयला जलने के बाद निकलने वाली राख का ठ

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 07:59 PM (IST)
एनटीपीसी के राख से बीमार हो रहे ग्रामीण

संवाद सहयोगी, दादरी : दादरी क्षेत्र स्थित एनटीपीसी प्लांट में कोयला जलने के बाद निकलने वाली राख का ठेकेदार खुले में भंडारण कर रहे हैं। हवा के झोंके के साथ राख आसपास के गांवों तक पहुंच रही है। राख युक्त हवा ग्रहण करने से आसपास के गांवों के लोग बीमार हो रहे हैं। ज्ञात हो कि रोज दर्जनों की संख्या में ट्रक एनटीपीसी से राख निकालने के लिए यहां आते हैं। एनटीपीसी प्लांट के समीप ही ठेकेदार ने इसका भंडारण करना शुरू कर दिया है। यहां से दो तरह के राख निकलते हैं। फ्लाई एश सीमेंट बनाने के काम में लाया जाता है, जबकि दूसरी राख बोटम में केमिकल मिला कर ईंट व टाइल्स का निर्माण किया जाता है। इसके लिए राख सप्लायर ने ईंट बनाने के लिए दादरी के आसपास फैक्ट्री लगा ली है। हवा चलने से यह राख लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इससे यहां के लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं। राख ले जाने वाले ट्रक भी मानकों की अनदेखी कर रहे हैं। ट्रक में राख को ढका नहीं जा रहा है। इससे आसपास रहने वाले लोगों में एनटीपीसी के प्रति नाराजगी है।

राख के खुले में भंडारण की जानकारी नहीं है। मामले की जांच कराई जाएगी। खुले में राख के भंडारण मिलने पर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

- राजेश कुमार ¨सह, एसडीएम दादरी

chat bot
आपका साथी