पीड़ित व आश्रितों के घाव भरेगी सरकार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कई हादसे सिर्फ शारीरिक नुकसान ही नहीं पहुंचाते, बल्कि मानसिक आघात

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 07:03 PM (IST)
पीड़ित व आश्रितों के घाव भरेगी सरकार

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : कई हादसे सिर्फ शारीरिक नुकसान ही नहीं पहुंचाते, बल्कि मानसिक आघात

भी देते हैं। इन हादसों का शिकार व्यक्तियों का आत्मविश्वास इस कदर टूट जाता है कि ¨जदगी में दोबारा उठकर खड़े होने की इच्छा समाप्त हो जाती है। वे अवसाद के शिकार होकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठाने से भी गुरेज नहीं करते हैं। ऐसे लोगों को आर्थिक मदद के साथ उनके पुनर्वास की सख्त जरूरत होती है, ताकि समाज के मुख्य धारा में वह लौट सकें। ऐसे पीड़ितों को मदद व पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। इसके लिए पुनर्वास एवं क्षतिपूर्ति योजना लागू की गई है।

क्षतिपूर्ति वितरण में में गड़बड़ी रोकने के लिए धनराशि को सीधे खाते में भेजा जाएगा। अलग से बजट जारी होने की वजह से पीडि़तों को योजना का लाभ जल्द मिलना संभव होगा। राज्य विधिक सेवा अभिकरण को इसके संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

---

इन्हें मिलेगा लाभ

दुष्कर्म व मानव तस्कर पीड़िता को आर्थिक मदद के रूप में दो लाख की मदद मिलेगी।

-तेजाब से हमले शिकार पीड़ितों को पुनर्वास के लिए तीन लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

-मानसिक संताप व बच्चों के अश्लील उपयोग के शिकार होने पर पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी