एक लाख वर्ग मीटर जमीन कराई अतिक्रमण मुक्त

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 09:33 PM (IST)
एक लाख वर्ग मीटर जमीन  कराई अतिक्रमण मुक्त

जागरण संवाददाता, नोएडा :

नोएडा प्राधिकरण ने कॉलोनाइजरों द्वारा प्राधिकरण की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण को रविवार को हटा दिया। कार्रवाई के दौरान एक लाख वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण को मुक्त कराया। कार्रवाई सेक्टर-161 के पास गुलावली गांव में की गई।

तहसीलदार एसएल यादव और और सहायक परियोजना अभियंता एमआरएस राघव की अगुवाई में पुलिस बल को साथ लेकर लेखपाल जितेंद्र कुमार द्वारा चिन्हित किए गए गुलावली के खसरों पर पहुंची। गांव के खसरा नंबर 695, 768, 769, 788, 793 और 795 की भूमि पर अवैध रूप से कुछ कॉलोनाइजरों ने प्लाट काटने का काम शुरू किया था। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के पास होने के कारण इन भूखंडों को स्थानीय लोगों के साथ बाहर के लोगों को बेचा जा रहा था। अवैध रूप से प्लाटिंग की सूचना मिलने पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अतिक्रमण हटाने और भूमि को कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए थे। कार्रवाई के बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी रमा रमण ने निर्देश दिए हैं कि भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई लगातार की जाए। अवैध रूप से कॉलोनी काटने वाले और नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी