मेले के मंच से जागरूकता का मंत्र फूंका

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 06:41 PM (IST)
मेले के मंच से जागरूकता का मंत्र फूंका

फोटो: 17 जीएनपी 01

-रागनी पर चढ़ा चुनावी माहौल का रंग

संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : लोक संस्कृति की धरोहर समेटे बाराही मेला सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहा है। मेले के मंच से समाज में जागरूकता का मंत्र भी फूंका जा रहा है। बुधवार को मेले में शिक्षा पर व्याख्यान आयोजित कर लोगों को शिक्षा के महत्व को समझाया गया।

मेले के मुख्य अतिथि सुरेश चौहान ने व्याख्यान में कहा कि शिक्षित होने का अर्थ सिर्फ साक्षर होने तक सीमित नहीं है, बल्कि ज्ञान अर्जित कर स्वयं को जीवन यापन के योग्य बनाना है। लोगों को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए। इससे सभ्य समाज का सपना साकार होगा। लोक संस्कृति देश की धरोहर है।

मेले में रागनी कार्यक्रम चुनावी माहौल के रंग में रंगा नजर आया। लोक कथाओं पर आधारित गीतों के साथ ही कलाकारों ने देश की व्यवस्था पर गीत प्रस्तुत किए। गीतों को श्रोताओं ने खूब सराहा। मेले में राजस्थान से आए कलाकारों ने भी लोगों का मनोरंजन किया। इस मौके पर मूलचंद शर्मा, धर्मपाल भाटी, ओमवीर सिंह बैसला, जगदीश भाटी, लक्षमण सिंघल आदि मेला समिति के पदाधिकारी व अतिथि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी