बेहड़ा थ्रू में वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

भोपा के गांव बेहड़ा थ्रू में तीन दिवसीय महाराजा सूरजमल मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाकियू के संस्थापक चौ. महेंद्र सिंह टिकैत के पौत्र चरण सिंह टिकैत ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:18 PM (IST)
बेहड़ा थ्रू में वालीबाल प्रतियोगिता शुरू
बेहड़ा थ्रू में वालीबाल प्रतियोगिता शुरू

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। भोपा के गांव बेहड़ा थ्रू में तीन दिवसीय महाराजा सूरजमल मेमोरियल वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाकियू के संस्थापक चौ. महेंद्र सिंह टिकैत के पौत्र चरण सिंह टिकैत ने किया।

उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बल्कि उनको निखारने की जरूरत है। इसलिए गांव गांव में अधिक से अधिक टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। खेलों से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। उद्घाटन मैच में वीनस क्लब ने लगातार दो सेट 25-23 व 25-21 से जीतकर अर्जुन क्लब को हराया। गौरव अहलावत, पंकज व अंकित राठी रेफरी रहे। संयोजक पंकज चौधरी ने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार रुपये व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया जाएगा। ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठी, धीरसिंह डायरेक्टर, भाकियू के पुष्पेंद्र कुमार, बिट्टू प्रधान, नरेंद्र सिंह, जितेंद्र प्रधान, सुरेंद्र चेयरमैन, विनीत चौधरी, गौरव, विक्की आदि मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से आई 48 टीमें भाग ले रही हैं।

chat bot
आपका साथी