गठवाला खाप चौधरी के निधन से शोक की लहर

शामली जिले के लिसाढ़ गांव निवासी गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक का कोरोना के चलते बुधवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर सामाजिक राजनैतिक व व्यापारिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है। शामली जिला बनने से पहले लिसाढ़ गांव मुजफ्फरनगर जिले में ही आता था। लिसाढ़ से मोहम्मदपुर फुगाना खरड़ सरनावली व डूंगर आदि मलिक बहुल दर्जनों गांव के लोग बाबा हरिकिशन मलिक की आवाज पर एकत्र होते आये हैं। क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है कि अब बाबा उनके बीच नहीं रहे। ग्रामीणों के मसले पंचायत से सुलटाने वाले बाबा हरिकिशन मलिक राजनैतिक व विभिन्न सामाजिक मसलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 11:38 PM (IST)
गठवाला खाप चौधरी के निधन से शोक की लहर
गठवाला खाप चौधरी के निधन से शोक की लहर

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शामली जिले के लिसाढ़ गांव निवासी गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरिकिशन मलिक का कोरोना के चलते बुधवार को निधन हो गया है। उनके निधन पर सामाजिक, राजनैतिक व व्यापारिक संस्थाओं के गणमान्य व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है। शामली जिला बनने से पहले लिसाढ़ गांव मुजफ्फरनगर जिले में ही आता था। लिसाढ़ से मोहम्मदपुर, फुगाना, खरड़, सरनावली व डूंगर आदि मलिक बहुल दर्जनों गांव के लोग बाबा हरिकिशन मलिक की आवाज पर एकत्र होते आये हैं। क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर है कि अब बाबा उनके बीच नहीं रहे। ग्रामीणों के मसले पंचायत से सुलटाने वाले बाबा हरिकिशन मलिक राजनैतिक व विभिन्न सामाजिक मसलों में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते थे। -विधायक उमेश मलिक ने कहा कि बाबा हरिकिशन बहुत सरल स्वभाव के और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। 18 खापों के चौधरियों ने उनके नेतृत्व में काम किया। विधायक बनकर क्षेत्र में जो काम कर रहा हूं, इसमें बहुत बड़ा योगदान बाबा हरिकिशन का है। -सर्वखाप महामंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि बाबा हरिकिशन खाप चौधरियों में सबसे बुजुर्ग थे। उनसे विचार-विमर्श करके ही किसानों के लिए रणनीति बनाई जाती थी। उनके चले जाने से किसानों की बड़ी क्षति हुई है। - बुढ़ाना ब्लाक के पूर्व प्रमुख मोहम्मदपुर गांव निवासी विनोद मलिक ने कहा कि गठवाला खाप के लिए सदैव काम करने वाले बाबा हरिकिशन हमारे बीच नही रहे। यह हमारे लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी मौत के समाचार से मन बड़ा दुखी हुआ है। - फुगाना ग्राम प्रधान जीतेंद्र मलिक ने कहा कि बाबा हरिकिशन हमेशा किसानों के हित में समर्पित रहे। वह अपने जीवनकाल में हमेशा जमीन से जुड़े रहे और किसानों के हितों के लिए संघर्ष करते रहे। उनके निधन से समस्त ग्रामवासियों को अत्यंत दुख हुआ है। - भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गठवाला खाप के मुखिया बाबा हरिकिशन मलिक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे अपने लिए अपूरणीय क्षति बताया है। चौधरी नरेश टिकैत ने जारी शोक संदेश में कहा है कि चौधरी हरिकिशन मलिक हमेशा किसान आंदोलन के पक्षधर रहे हैं। चौधरी साहब खाप व्यवस्था के एक मजबूत स्तंभ थे। उनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत हानि है, लेकिन नियति के आगे किसी का बस नहीं चलता।

chat bot
आपका साथी