जंधेड़ी के छात्र वंश ने किया जिले का नाम रोशन

क्षेत्र के जंधेड़ी गांव निवासी वंश देव ने आल इंडिया बैंडमिटन अंडर 13 में पहली रैंक प्राप्त करके अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। वंश की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:11 AM (IST)
जंधेड़ी के छात्र वंश ने किया जिले का नाम रोशन
जंधेड़ी के छात्र वंश ने किया जिले का नाम रोशन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। क्षेत्र के जंधेड़ी गांव निवासी वंश देव ने आल इंडिया बैंडमिटन अंडर 13 में पहली रैंक प्राप्त करके अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया है। वंश की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है। वहीं परिजनों ने वंश की इस उपलब्धि का श्रेय उसके कठिन परिश्रम व कोच को दिया है।

सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जंधेड़ी निवासी कपिल देव के पुत्र वंश देव गत तीन सालों से नोएड़ा स्थित पुलेला गोपीचंद बैंडमिटन एकेडमी में बैंडमिटन के गुर सीख रहे हैं। इस दौरान वह अपनी आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में दिल्ली स्टेट के सिगल व डबल चैम्पियन बनने के अलावा नेशनल चैम्पियनशिप में पदक भी जीत चुके हैं। वंश की योग्यता को देखते हुए आल इंडिया बैडमिटन संघ द्वारा उनका विशेष खिलाड़ी के रूप मे चयन करने के अलावा खेलों इंडिया में भी उनका चयन हो चुका है। वंश की उपलब्धियों के बाद भारतीय बैडमिटन संघ द्वारा उन्हें अंडर 13 में पहली रैंक दी गई है। वंश की इस उपलब्धि पर गांव में जश्न का माहौल है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। वंश के पिता कपिल देव ने बताया कि उन्हें वंश की इस उपलब्धि की जानकारी उसके कोच पुलेला गोपीचंद ने देते हुए उनसे आल-इंडिया बैंडमिटन संघ की वेबसाइट देखने को कहा था। इस आयु वर्ग में पहली रैकिग लेने वाला मुजफ्फरनगर जिले का वंश पहला खिलाड़ी है।

chat bot
आपका साथी