वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा

विभिन्न स्थानों पर हवन, पूजन व प्रसाद वितरण के कार्यक्रम। एक-दूसरे की पतंग काटने को युवाओं में लगी रही होड़।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 11:46 PM (IST)
वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा
वसंत पंचमी पर देवी सरस्वती की पूजा

मुजफ्फरनगर : बुद्धि, ज्ञान, वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के जन्म दिवस को वसंत पंचमी के रूप में मनाया गया। घर, मंदिरों के अलावा विभिन्न स्थानों पर यज्ञ हवन के कार्यक्रम आयोजित कर मां सरस्वती की पूजा की। माता को सफेद वस्तु दूध, दही, मक्खन, सफेद तिल, सफेद चंदन, सफेद फूल, सफेद वस्त्र, मूली, नारियल, श्रीफल आदि चढ़ाए। बच्चे और युवाओं ने जमकर पतंग उड़ाई। एक दूसरे की पतंग को काटने के लिए होड़ लगी। कटी पतंग को पकड़ने के लिए बच्चे दौड़ लगाते रहे। स्कूलों में भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

ग्रेन चेंबर स्कूल जूनियर ¨वग नई मंडी में वसंतोत्सव काय‌र्क्रम का शुभारंभ विनोद संगल, अशोक अग्रवाल, महेश गर्ग, आशा संगल, शशि गर्ग, प्रधानाचार्य आजादवीर, सुतपा बोस ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रंगारंग काय‌र्क्रमों के साथ फैंसी ड्रेस व कल¨रग कम्पीटिशन, रैम्प वाक, पब्लिक स्पी¨कग, फ्री हैंड ड्राइंग, टेलेन्ट शो, ग्री¨टग कार्ड, स्टेज एक्टिविटी, पोस्टर मे¨कग, क्रिएटिव क्राफ्ट, डेक्लेमेशन, एरो माड¨लग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। प्रतियोगिताओं में 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। फैंसी ड्रेस में भव्य तोमर, मायरा गर्ग, ओमांश बंसल, कल¨रग कम्पीटिशन में अंती, वेदांशी, अराध्य, रैंप वाक में सारवि, सिद्धि, अमन्य, फ्री हैंड में अराध्य जैन, वंश, आरण्य मित्तल, टेलेंट शो में हैप्पी त्यागी, मदान ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।

भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई मंडी में वसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिसका उद्देश्य ज्ञान की देवी सरस्वती की उपासना कर वरदान स्वरूप सभी को ज्ञान की प्राप्ति कराना है। प्रधानाचार्या सुनीता गौड़ ने हवन-यज्ञ कराया। यजमान उद्योगपति रघुराज गर्ग व उनकी धर्मपत्नी मृदुला गर्ग रहे। मुख्य वक्ता पूर्व प्रधानाचार्य भूदेव ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला। सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्य-आचार्याओं ने मां सरस्वती का पूजन किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने शिव चौक स्थित तुलसीधाम में राष्ट्रहित के लिए हवन कर प्रसाद वितरण किया। मुख्य यजमान राहुल गोयल, सुरेश गोयल, अशोक अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, कृष्णगोपाल मित्तल, राजीव गर्ग, राकेश गोयल, श्रवण, विकास स्वरूप, सुनील ¨सघल, आदि रहे।

chat bot
आपका साथी