साधुओं को हरिद्वार जाने से रोका

खतौली में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हरियाणा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। शिवभक्तों को हरिद्वार जाने से रोका जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 11:39 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 11:39 PM (IST)
साधुओं को हरिद्वार जाने से रोका
साधुओं को हरिद्वार जाने से रोका

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। खतौली में कोरोना संक्रमण के चलते इस बार हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है। शिवभक्तों को हरिद्वार जाने से रोका जा रहा है।

जिले के बार्डर पर गांव भंगेला में पुलिस चौकी के पास पुलिस ने चेकिग शुरू की गई है। सोमवार की रात पुलिस ने हरिद्वार जा रहे तीन साधुओं को रोक दिया। चौकी इंचार्ज प्रदीप चीमा ने उनकी आइडी चेक की और हरिद्वार जाने का कारण पूछा। साधुओं ने बताया कि वे हरिद्वार पवित्र गंगा जल लेने के लिए जा रहे हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद साधुओं को वापस भेज दिया। खतौली पुलिस ने चौधरी चरण सिंह गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग से शिवभक्तों को हरिद्वार जाने से रोकने और उनपर निगरानी रखने के लिए गंग नहर के पुल के पास कैंप लगाया है।

chat bot
आपका साथी