झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम, जलभराव से हुई परेशानी

झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम जलभराव से हुई परेशानी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 12:32 AM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 12:32 AM (IST)
झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम, जलभराव से हुई परेशानी
झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम, जलभराव से हुई परेशानी

झमाझम बारिश से ठंडा हुआ मौसम, जलभराव से हुई परेशानी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। : रविवार का दिन झमाझम बारिश के साथ शुरू हुआ। सुबह के समय तेज बारिश से शहर की मुख्य सड़कों सहित कई मोहल्ले जलमग्न हो गए। लोगों को आने-जाने में जलभराव की परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर बूंदाबांदी जारी रही, जिससे लोगों को बदले मौसम से राहत की सांस मिली। बारिश के कारण शहर के कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने से भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को बारिश के कारण हुई ठंडक से मौसम का मिजाज बदल गया। गर्मी के बाद अचानक हुई तेज बारिश से मौसम में हुई ठंड के कारण लोगों ने रविवार को एसी और कूलर बंद कर दिए। शनिवार की देररात शुरू हुई बारिश रविवार की अलसुबह तेज हो गई। रविवार सुबह आठ बजे तक शहर में तेज बारिश जारी रही। इससे शिवचौक, अंसारी रोड, कोर्ट रोड सहित कई मोहल्लों में जलभराव रहा। इस कारण सुबह के समय लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार के कारण स्कूलों की छ़ुट्टी होने से बच्चों को तो राहत रही, लेकिन सुबह कामकाज पर जान वाले लोग पैदल और वाहनों पर बारिश के पानी से होकर निकले। इसके बाद दिन चढ़ने के साथ बारिश का प्रभाव कम हुआ, लेेकिन दोपहर तक बूंदाबांदी जारी रही। शाम होने पर बूंदाबांदी भी बंद हो गई, लेकिन धूप न निकलने से मौसम में ठंडक बनी रही। मौसम विभाग ने 59.4 एमएम बारिश दर्ज की है। वहीं अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सीयस और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सीयस रहा। --- बारिश में बिजली आपूर्ति रही बाधित रविवार सुबह तेज बारिश में कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के जिला अस्पताल बिजली घर से जुड़े आनंदपुरी क्षेत्र में एक फेस चला गया, जिस कारण लोगों के इलैक्ट्रानिक सामान कम वोल्टेज पर चलने काे मजबूर रहे। विद्युत उपकरण फूंकने के डर से लोगों ने सुबह 10 बजे तक अपने घर के पंखे आदि उपकरण बंद रखे। उधर शहर के गांधी कालोनी, नई मंडी और सरकुलर रोड सहित अन्य जगह बिजली आपूर्ति ठप रही। दोपहर 12 बजे के बाद शहर की विद्युत आपूर्ति सुचारु हो पाई।

chat bot
आपका साथी