खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बटोरे पदक

श्रीराम कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिता का सातवां दिन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:04 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:04 AM (IST)
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बटोरे पदक
खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, बटोरे पदक

मुजफ्फरनगर : श्रीराम कॉलेज में चल रहे खेल सप्ताह के सातवें दिन खो-खो, लंबी कूद, ऊंची कूद व दौड़ प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जौहर दिखाए। प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को मेडल दिए। मंगलवार को खो-खो महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने जीत हासिल की। पुरूष वर्ग फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा और बायोसाइंस विभाग के बीच खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने बाजी मारी। तीन किमी पुरुष वर्ग दौड़ में फारूख ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर मुजाहिद रहे, जबकि अजय ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग शारीरिक शिक्षा विभाग की उड़नपरी नाम से मशहूर अर्पिता ने सबको पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर कॉमर्स संकाय की शिवानी और तीसरे स्थान पर बीपीईएस संकाय की प्रियंका रही। लंबी कूद महिला वर्ग में बीपीएड की दीपा शर्मा ने पहला, शिवानी ने दूसरा और आयुषी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरूष वर्ग की लंबी कूद में फुरकान अली, बसंत व गौरव ने बाजी मारी। इस दौरान खेल अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. अब्दुल अजीज खान, संदीप कुमार, अमरदीप, भूपेंद्र व अनुज आर्य आदि का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी