आर्गेनिक गुड़ पर डीएम ने दिया जोर

डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 26 Feb 2020 06:10 AM (IST)
आर्गेनिक गुड़ पर डीएम ने दिया जोर
आर्गेनिक गुड़ पर डीएम ने दिया जोर

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने एक जनपद एक उत्पाद कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि गुड उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सामान्य सुविधा केंद्रों की स्थापना की जाएगी।

आर्गेनिक गुड तथा सामान्य गुड बनाने के बाद उनकी मार्केटिंग के लिए आर्गेनिक मार्केट प्लेस होना चाहिए। गुड को आंगनवाड़ी केंद्र तथा मिड डे मील में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि गुड उद्योग के टर्नओवर को तीन गुना अधिक बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे। आर्गेनिक गुड़ बनाने के लिए कोल्हू संचालकों को प्रेरित किया जाए। इस दौरान सीडीओ आलोक यादव, परमहंस मौर्य आदि मौजूद रहे।

वहीं मंगलवार को डीएम ने सदर ब्लॉक के गांव कूकड़ा में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, पेयजल आदि की समस्याएं रखीं। अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जाए।

chat bot
आपका साथी