गुड़ कारोबारी से लूटे डेढ़ लाख

खतौली में जीटी रोड पर भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के पास बुधवार सुबह बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुड़ कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। एसपी क्राइम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:17 PM (IST)
गुड़ कारोबारी से लूटे डेढ़ लाख
गुड़ कारोबारी से लूटे डेढ़ लाख

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली में जीटी रोड पर भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड के पास बुधवार सुबह बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने गुड़ कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है। एसपी क्राइम ने घटनास्थल का मुआयना किया।

कांशीराम मोहल्ला निवासी मुकेश कुमार पुत्र भूषण लाल की नवीन मंडी में गुड़ की आढ़त है। बुधवार सुबह मुकेश घर से डेढ़ लाख रुपये लेकर स्कूटी से मंडी जा रहे थे। जीटी रोड पर पर टेलीफोन एक्सचेंज के पास बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मुकेश ने व्यापारियों को घटना की जानकारी दी। इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार मयफोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। बदमाशों की तलाश में घंटों भाग-दौड़ की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में ली है। एसपी क्राइम प्रशांत कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित कारोबारी से जानकारी ली। पुलिस को वारदात के शीघ्र पर्दाफाश के निर्देश दिए। वारदात को लेकर थाने का घेराव

व्यापारियों ने थाने का घेराव कर घटना के राजफाश की मांग की। पुलिस ने लूट का राजफाश जल्द करने का आश्वासन दिया। इस पर व्यापारी शांत हुए। व्यापारियों का पीछा कर रहे थे बदमाश

बाइक सवार बदमाश कई दिन से व्यापारियों का पीछा कर रहे थे। करीब पंद्रह दिन पहले गुड़ कारोबारी हर्षित गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता का पीछा कर बाइक सवार दो बदमाशों ने रोकने की कोशिश की थी, लेकिन हर्षित ने बाइक मंडी की ओर दौड़ा थी। मंडी चौकी पुलिस को जानकारी दी गई थी। पुलिस अलर्ट रहती तो लूट की घटना होने से बच सकती थी।

chat bot
आपका साथी