जिले में सात व आठ को नामांकन और 19 अप्रैल को मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा। सात और आठ अप्रैल को नामांकन और 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं जिला-प्रशासन ने आरक्षण संबंधित कार्य पूर्ण कर अंतिम सूची जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 12:06 AM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 12:11 AM (IST)
जिले में सात व आठ को नामांकन और 19 अप्रैल को मतदान
जिले में सात व आठ को नामांकन और 19 अप्रैल को मतदान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। जिले में दूसरे चरण में मतदान होगा। सात और आठ अप्रैल को नामांकन और 19 अप्रैल को मतदान होगा। वहीं, जिला-प्रशासन ने आरक्षण संबंधित कार्य पूर्ण कर अंतिम सूची जारी कर दी है।

जिले में सात और आठ अप्रैल को कलक्ट्रेट समेत सभी ब्लाक कार्यालयों में शाम पांच बजे तक नामांकन होगा। जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कलक्ट्रेट और क्षेत्र पंचायत प्रमुख व सदस्य और ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य पदों पर नामांकन संबंधित ब्लाक कार्यालय में होगा। नौ और 10 अप्रैल को नामांकन-पत्रों की समीक्षा होगी। इसी क्रम में 11 अप्रैल को नाम वापसी रखी गई है। जबकि 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा। दो मई को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी।

जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न पदों पर आई सभी 680 आपत्तियां निराधार पाई गई हैं। सभी को खारिज करते हुए अंतिम सूची जारी कर दी गई है। कलक्ट्रेट समेत ब्लाक कार्यालयों पर सूची को चस्पा किया गया है।

जिले को 24 जोन व 118 सेंटर में बांटा

जिले में जिला पंचायत सदस्य के 43 वार्ड हैं, जबकि 498 ग्राम पंचायतों में प्रधानी और सदस्य पदों पर चुनाव होगा। इसके साथ ही 1085 बीडीसी पदों पर चुनाव होगा। जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि मतदान स्थल 2976 हैं। जिले को 24 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। पंचायत चुनाव के लिए जिले में 1702230 मतदाता पंजीकृत हैं।

ब्लाकवार चुनाव संबंधित तैयारी का ब्योरा

विकास खंड ग्राम पंचायत मतदान केंद्र मतदाता

पुरकाजी 43 83 116832

सदर 53 163 289676

बघरा 48 94 184159

चरथावल 59 111 174940

खतौली 84 144 213057

जानसठ 61 133 187324

मोरना 50 105 174842

बुढ़ाना 60 139 218733

शाहपुर 40 88 142667

मतदान केंद्रों से दो सौ मीटर दूर लगेंगे सभी प्रत्याशियों के बस्ते

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला पंचायत सभागार में सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक ली। कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से कराया जाए। मतदान केंद्रों से दो सौ मीटर की परिधि में प्रत्याशियों के बस्ते नहीं लगने चाहिए।

चुनाव को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें डीएम ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में कहीं कोई बाधा आती है तो छुपाएं नहीं, बल्कि उच्चाधिकारियों को बताएं। अपने विवेक व निर्णय से समस्या का समाधान करें। बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें। पीठासीन अधिकारियों से संपर्क बनाये रखें। किसी दबाव में न आए और निर्भिक होकर चुनाव कराया जाए।

मतदाताओं के साथ शालीनता के साथ पेश आए। कंट्रोल रूम को भी प्रत्येक सूचना दी जाए। कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान समाप्त कराने के बाद मत पेटियों को सील कराकर अपनी देखरेख में स्ट्रांग रूम पहुंचवाएंगे। मतदान केंद्रों के निकट ईंट-रोडे व ज्वलनशील पदार्थ न रखे हो। प्रत्येक मतदान स्थल की वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर संबंधित को चिह्नित किया जा सके। चुनाव संबंधित कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एडीएमएफ आलोक कुमार व एडीएम प्रशासन अमित सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी