Muzaffarnagar Voting Photos: कहीं भारी भीड़ तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता; शहर के मतदान केंद्रों का ऐसा है नजारा

Muzaffarnagar Voting Pic लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार की सुबह सात बजे से जिले के 1972 मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों ने मतदान शुरू कराया। सुबह से ही मुस्लिम बहुलता वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रो पर भीड़ नजर आई तो जाट कॉलोनी के निकट छोटू राम कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर इक्का-दुक्का ही मतदाता पहुंच रहे थे।

By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Publish:Fri, 19 Apr 2024 11:02 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2024 11:02 AM (IST)
Muzaffarnagar Voting Photos: कहीं भारी भीड़ तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता; शहर के मतदान केंद्रों का ऐसा है नजारा
Muzaffarnagar Voting: कहीं भारी भीड़ तो कहीं इक्का-दुक्का मतदाता; शहर के मतदान केंद्रों का ऐसा है नजारा

जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शुक्रवार की सुबह सात बजे से जिले के 1972 मतदान स्थलों पर पोलिंग पार्टियों ने मतदान शुरू कराया। सुबह से ही मुस्लिम बहुलता वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रो पर भीड़ नजर आई तो जाट कॉलोनी के निकट छोटू राम कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर इक्का-दुक्का ही मतदाता पहुंच रहे थे।

हालांकि, नई मंडी क्षेत्र और गांधी कॉलोनी में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जिला मुख्यालय के अलावा बुढ़ाना, जानसठ, मीरापुर, पुरकाजी, चरथावल आदि कस्बों और गांव में मतदाताओं में उत्साह के साथ मतदान करने की रुचि नजर आई।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव कुटबी में, सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक ने जैन कन्या पाठशाला में, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मालवीय इंटर कालेज, रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान ने साउथ सिविल लाइंस में मतदान किया है। चुनाव परीक्षक और जिलाधिकारी व एसएसपी फोर्स के साथ भ्रमण पर रहे।

मुजफ्फरनगर के महामना मालवीय इंटर कॉलेज में परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल।

मुजफ्फरनगर के गांधी कालोनी बरात घर में 91 वर्षीय सरोज वाला शर्मा वोट डालने पहुंचीं।

मुजफ्फरनगर के गांव सुजड़ू में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार।

chat bot
आपका साथी