फिल्म आइएसआइएस पर अफगानिस्तान को थी आपत्ति

दीपक प्रजापति, मुजफ्फरनगर : काकड़ा निवासी राजीव बालियान अभिनीत फिल्म 'आइएसआइएस : एनिमीज ऑफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Oct 2017 12:03 AM (IST) Updated:Mon, 23 Oct 2017 12:03 AM (IST)
फिल्म आइएसआइएस पर अफगानिस्तान को थी आपत्ति
फिल्म आइएसआइएस पर अफगानिस्तान को थी आपत्ति

दीपक प्रजापति, मुजफ्फरनगर : काकड़ा निवासी राजीव बालियान अभिनीत फिल्म 'आइएसआइएस : एनिमीज ऑफ ह्यूमैनिटी' रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई थी। अफगानिस्तान दूतावास की ओर से निर्देशक को लिखे गए पत्र में फिल्म में आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल मुजाहिद शब्द पर कड़ी आपत्ति जताई गई थी। हालांकि फिल्म की पथकथा व उद्देश्य को अफगानिस्तान दूतावास ने सराहा।

मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र के काकड़ा गांव निवासी राजीव बालियान काफी दिनों से अभिनय के क्षेत्र में संघर्षरत हैं। कई फिल्में करने के बावजूद राजीव को इंडस्ट्री में अपेक्षित मुकाम नहीं मिल सका। एक वर्ष पूर्व अटलांटिक फिल्म्स के बैनर तले आतंकवादियों के जुल्मों-सितम पर बनने वाली फिल्म आइएसआइएस के लिए निर्देशक युवराज कुमार ने राजीव कुमार को बतौर सह-अभिनेता साइन किया था। यूनिट व राजीव के परिश्रम से फिल्म बनकर तैयार हुई। प्रदर्शन से पहले प्रीव्यू के लिए गई इस फिल्म पर अफगानिस्तान दूतावास ने सवाल उठा दिया था। दूतावास के काउंसलर जनरल मो. अमान अमीन ने निर्देशक युवराज कुमार को पत्र लिखकर फिल्म की पटकथा की प्रशंसा करते हुए इसमें काम करने वालों को बधाई दी थी, लेकिन फिल्म में आतंकवादियों के लिए मुजाहिद शब्द इस्तेमाल करने पर कड़ी आपत्ति जताई थी। फिल्म में आतंकवादियों के कोनार वाया काबुल के रास्ते प्रवेश दिखाए जाने पर भी आपत्ति जताते हुए इसमें भूल सुधार की आवश्यकता भी जताई थी। अफगान दूतावास के फिल्म पर आपत्ति जताए जाने के बाद राजीव बालियान के करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे थे। निर्देशक को लिखे पत्र में अफगानिस्तान दूतावास के काउंसलर जनरल मो. अमान अमीन ने कहा था कि यह फिल्म विश्व को अच्छा संदेश देने वाली है। उन्होंने इस बात पर भी धन्यवाद दिया था कि निर्देशक की ओर से उन्हें फिल्म के प्रीव्यू पर आमंत्रित किया गया। उन्होंने फिल्मांकन एवं साउंड इफेक्ट्स की भी भरपूर तारीफ की थी। फिल्म में आतंकवादियों को प्रशिक्षित करने वाले का किरदार निभा रहे राजीव बालियान ने बताया कि अफगान दूतावास के आपत्ति जताने के बाद फिल्म से यह शब्द हटा दिए गए थे। फिल्म को भारत सहित पाकिस्तान, रशिया व अफगानिस्तान आदि देशों में प्रदर्शित कर की जा रही है। राजीव बालियान ने बताया कि इस फिल्म से उनके करियर को स्थापित करने में बड़ी मदद मिल रही है।

chat bot
आपका साथी