पटाखे के धमाके से डरकर छत से गिरी बच्ची, मौत

एक परिवार में दीवाली की खुशियां मातम में बदल गईं। पटाखे के शोर से डरकर बच्ची छत से गिर गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 04:55 PM (IST) Updated:Thu, 08 Nov 2018 04:55 PM (IST)
पटाखे के धमाके से डरकर छत से गिरी बच्ची, मौत
पटाखे के धमाके से डरकर छत से गिरी बच्ची, मौत
मुजफ्फरनगर (जेएनएन)। एक परिवार में दीवाली की खुशियां गम में बदल गईं। पटाखे के धमाके से डरकर पांच साल की बच्‍ची छत से गिर गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
तेज आवाज का पटाखा चलाया
भोपा थाना के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला कुआपट्टी निवासी छोटा सैलून पर काम करता है। बुधवार शाम पूरा परिवार दीपावली का त्योहार मना रहा था। पूजन के बाद घर की छत पर दीये जलाए जा रहे थे। बच्चों में सबसे बड़ी कक्षा पांच में पढ़ने वाली दस वर्षीय वंशिका घर की भी छत पर मौजूद थी। भाई उज्‍ज्‍वल तथा बहन किट्टू भी साथ में थे। उसी समय गली में बच्चों ने तेज आवाज का पटाखा चला दिया। धमाके की आवाज से डरकर वंशिका हड़बड़ी में पीछे हटी। संतुलन बिगड़ने से वह जमीन पर आ गिरी।
अस्पताल ले गए परिजन
परिजन तुरंत उसे चिकित्सक के यहां लेकर गए, जहां से गंभीर हालत के चलते मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान वंशिका ने दम तोड़ दिया। घर में त्योहार के दिन मौत होने से कोहराम मच गया। रात में ही लोगों की भीड़ घर के बाहर एकत्र हो गई। गुरुवार सुबह परिजनों ने बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया।
chat bot
आपका साथी