गंगा सेवा समिति ने दी लक्सर की फैक्ट्रियों के विरुद्ध तहरीर

मोरना : तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बाण गंगाजी में उत्तराखंड से काला दूषित पानी आना निरंतर जारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 10:56 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 10:56 PM (IST)
गंगा सेवा समिति ने दी लक्सर की फैक्ट्रियों के विरुद्ध तहरीर
गंगा सेवा समिति ने दी लक्सर की फैक्ट्रियों के विरुद्ध तहरीर

मोरना : तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बाण गंगाजी में उत्तराखंड से काला दूषित पानी आना निरंतर जारी है, जिसे देख श्रद्धालु बिना गंगा स्नान किए ही लौट रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के लिए सैंपल में लक्सर की फैक्ट्री से काला पानी आने की पुष्टि हुई है। श्रीगंगा सेवा समिति ने लक्सर स्थित फैक्ट्रियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

तीर्थनगरी शुकतीर्थ में बह रही बाण गंगाजी में बीते गुरुवार से काले रंग का बदबूदार दूषित पानी आ रहा है, जिसके चलते आसपास एवं दूरदराज से धार्मिक अनुष्ठान करने के लिए आए श्रद्धालु गंगा की हालत देख घरों को लौट जाते हैं। गंगा में जलीय जीवों के मरने का सिलसिला भी जारी है। जानकारी देने के बावजूद भी शासन-प्रशासन स्तर पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता विपुल कुमार व लैब सहायक सर्वेश कुमार ने गंगाजी में अलग-अलग जगह से काले पानी के नमूने भी लिए थे, जिनकी रिपोर्ट में आक्सीजन की कमी पाई गई, जिसके चलते जलीय जीव मर रहे हैं। गंदा पानी लक्सर की शराब फैक्ट्री से छोड़ा गया है, रिपोर्ट बनाकर उत्तराखंड पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड एवं केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड दिल्ली को भेज दी गयी है। श्रीगंगा सेवा समिति के महामंत्री महकार ¨सह ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उत्तराखंड के लक्सर की फैक्ट्रियों से गंगाजी में दूषित जल छोड़ा जा रहा है, जिससे जलीय जीव भी मर रहे हैं। फैक्ट्रियों के प्रबंधतंत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए। प्रभारी निरीक्षक डॉ. बीपी ¨सह ने बताया कि उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया है, मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी