गणपति बप्पा मोरया के साथ हुआ मूर्ति विसर्जन

गंगनहर में मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा की समाप्ति के साथ ही सात दिन से चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 10:57 PM (IST)
गणपति बप्पा मोरया के साथ हुआ मूर्ति विसर्जन
गणपति बप्पा मोरया के साथ हुआ मूर्ति विसर्जन

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) : गंगनहर में मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा की समाप्ति के साथ ही सात दिन से चल रहा पंचम भव्य श्रीगणेश चतुर्थी महोत्सव संपन्न हो गया। शोभायात्रा में सुंदर झांकियां दिखाई गई। वहीं कस्बे एवं देहात के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कस्बे के सत्य बैंक्वेट हॉल में 13 सितंबर से श्रीगणेश महोत्सव समिति की ओर से पंचम भव्य गणेश चतुर्थी महोत्सव का सप्ताह से आयोजन चल रहा है। रोजाना सुंदर झांकियां भजन प्रस्तुत किए जा रहे थे। बुधवार सुबह बैंक्वेट हॉल से विग्रह मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। दर्जनों बैंडबाजों के साथ भगवान गणेश, राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती आदि की सुंदर झांकियां शहरदारान मोहल्ला, ¨हदू कानूनगोयान मोहल्ला, बाजार कलां, मेन रोड, लक्सर मार्ग से होते हुए धमात गंगनहर पुल पर पहुंची। यात्रा के दौरान युवाओं ने गुलाल की होली खेलते हुए गणेशजी की पालकी को गंगनहर तक पैदल खींचा। पालकी से पूरे रास्ते समिति की ओर से देसी घी के लड्डुओं का प्रसाद लोगों के बीच वितरित किया गया। कई घंटे की शोभायात्रा के बाद शाम के समय गंगनहर में मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति का विसर्जन किया गया। भगवान गणेशजी की मूर्ति जल में विसर्जित की गई। इस दौरान रास्ते में गणपति बप्पा मोरया का उद्घोष होता रहा। कस्बे व देहात के सैकड़ों श्रद्धालु शोभायात्रा के साथ रहे। इस दौरान अनिल गर्ग, राजू स्वर्णकार, डॉ. ओपी गौतम, पीयूष राणा, वीरेंद्र ¨सह, मास्टर मांगेराम, सुनील कर्णवाल, नरेश मिगलानी, पंडित भानु शर्मा, अजय गोयल, प्रिंस त्यागी, ललित तयागी, राहुल कुच्छल, चिराग ¨सघल व मनोज कर्णवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी