तीन तलाक में चार पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

गांव नन्हेड़ी में तीन तलाक की घटना में पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:14 AM (IST)
तीन तलाक में चार पर मुकदमा, एक गिरफ्तार
तीन तलाक में चार पर मुकदमा, एक गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। गांव नन्हेड़ी में तीन तलाक की घटना में पति समेत चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ी निवासी महिला हसीबा ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका मायका छपार थाना क्षेत्र के गांव तेजलहेड़ा में है। करीब 20 वर्ष पहले उसकी शादी थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ी निवासी जान मोहम्मद से हुई थी, जिससे उसके पांच बच्चे हैं। आरोप है कि उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। दो बच्चों का मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। पति द्वारा इलाज न कराने पर उसने शिकायत की तो ससुरालजनों ने उसकी नहीं सुनी। इसके बाद उसका पति बिहार राज्य से 15 वर्षीय लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया और अपने साथ रखने लगा। सूचना पर पहुंचे उसके मायके वाले ने उसे समझाने का प्रयास किया तो उसका पति आगबबूला हो गया और उसके साथ मारपीट कर दबंगई दिखाते हुए सबके सामने तीन बार तलाक कह डाला और नाबालिग लड़की को लेकर गांव किशनपुर में चला गया। उसको तलाक दिलाने में उसके भाई आस मौहम्मद व मुशर्रफ तथा शानू ने भी सहयोग किया है। प्रभारी निरीक्षक एमएस गिल ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपित आरोपी मुशर्रफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी