अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में बैठे 18 हजार

मुजफ्फरनगर : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 11:47 PM (IST)
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में बैठे 18 हजार
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में बैठे 18 हजार

मुजफ्फरनगर : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी 2018 की लिखित परीक्षा जनपद के 11 परीक्षाकेंद्रों पर हुई। 18 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से एक अभ्यर्थी दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

परीक्षा के लिए सेंटरों का निर्धारण शासन स्तर से हुआ। इसके लिए कुछ दिन पूर्व शहर के 15 कॉलेजों की सूची मांगी गई थी। रविवार को परीक्षा डीएवी डिग्री कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, नवाज अजमत अली खान ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज नई बिल्डिंग, राजकीय इंटर कॉलेज, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, एसडी पब्लिक स्कूल में हुई। परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई। दोनों पाली में 20 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत थे। सर्वाधिक 23 सौ परीक्षार्थी नवाब अजमत अली खान ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में पंजीकृत थे। सभी केंद्रों पर प्रशासिनक अधकारियों ने निरीक्षण किया। बिजनौर, सहारनपुर, मेरठ समेत पूर्वाचल के जिलों के अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एडीएम ई आलोक कुमार परीक्षा के नोडल अधिकार अधिकारी रहे। उन्होंने बताया कि सभी 11 केंद्रों पर 18 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने सम्मिलित व्यायाम प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की लिखित परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। केंद्र और परीक्षा कक्ष से बाहर अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई। उन्होंने बताया कि लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से जनपद बिजनौर निवासी एक युवक दूसरे अभ्यर्थी की परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। बायोमेट्रिक मशीन से खुली पोल

लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्या सतीश उपाध्याय ने बताया कि उनके यहां दोनों पालियों में 2016 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। बिजनौर का एक युवक दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। संदेह होने पर बायोमेट्रिक मशीन से आइडी चेक की गई तो मैच नहीं हो पाया। युवक से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आई। पुलिस ने युवक को मौके से गिरफ्तार किया है।

chat bot
आपका साथी