गोष्ठी में बताए फसल अवशेष के फायदे

बुढ़ाना : कृषि प्रसार भवन के सभागार में कृषक गोष्ठी का आयोजन कर फसल अवशेष न जलाए जाने के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 11:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 11:32 PM (IST)
गोष्ठी में बताए फसल अवशेष के फायदे
गोष्ठी में बताए फसल अवशेष के फायदे

बुढ़ाना : कृषि प्रसार भवन के सभागार में कृषक गोष्ठी का आयोजन कर फसल अवशेष न जलाए जाने के संबंध में बताया गया। कृषि विभाग की फसल अवशेष न जलाने के संबंध में योजना के अंतर्गत गुरुवार को विकासखंड स्तर की कृषक गोष्ठी का आयोजन उपसंभागीय कृषि प्रसार भवन में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता नरेंद्र ¨सह ने की व संचालन बिजेंद्र ¨सह ने की। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अजीत ¨सह, पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामनिवास सहरावत, पशु चिकित्साधिकारी कपिल कुमार व नीटू कुमार आदि ने विभागीय जानकारी देते हुए कृषकों की समस्याओं पर विचार किया। इस दौरान किसान को खेतों में अवशेष न जलाने की सलाह देते हुए उसे कई प्रकार से उपयोग की जानकारी दी गई। इस दौरान राजेंद्र पंचार, सतीश कुमार, संजय कुमार, सत्यवीर ¨सह, विभोर, बाबूराम व अनंगपाल ¨सह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी