20 में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 40 हुए स्वस्थ

शुक्रवार को जिले के 20 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्थानों पर 1601 लोगों का कोरोना टेस्ट किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 09:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 09:40 PM (IST)
20 में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 40 हुए स्वस्थ
20 में हुई कोरोना संक्रमण की पुष्टि, 40 हुए स्वस्थ

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। शुक्रवार को जिले के 20 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं 40 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को चले गए। स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न स्थानों पर 1601 लोगों का कोरोना टेस्ट किया।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है। जगह-जगह हेल्प डेस्क तथा टेस्ट सेंटर स्थापित किये गए हैं। प्रचार माध्यमों से लोगों को बताया जा रहा है कि एक-दूसरे से शारीरिक दूरी बनाए रखें तथा घरों से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं। इसके साथ ही समय-समय पर हाथों को साबुन से अच्छी प्रकार धोएं। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि शुक्रवार को आई रिपोर्ट के आधार पर जिले के 20 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। 1601 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। उपचार के बाद 40 मरीज स्वस्थ हो गए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

chat bot
आपका साथी