सीएम का पुतला फूंकने में पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में मंगलवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:28 PM (IST)
सीएम का पुतला फूंकने में पांच गिरफ्तार
सीएम का पुतला फूंकने में पांच गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके जाने के विरोध में मंगलवार को सीएम का पुतला फूंकने वाले सपा के युवा नेता अनस खान सहित पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पांचों आरोपितों का संयुक्त प्रांत विशेष शक्ति अधिनियम के तहत चालान कर न्यायालय में पेश किया।

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री को प्रयागराज जाने से रोके जाने पर सपाइयों ने शहर में जमकर हंगामा किया था। विरोध प्रदर्शन करते हुए मीनाक्षी चौक पर सपा नेता अनस खान के नेतृत्व में युवकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया था। इस मामले में पुलिस की उनसे झड़प भी हुई। शहर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मंगलवार रात ही सपा नेता अनस सहित नौ युवकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। इस दौरान पुतला फूंकने में तीन और युवकों के नाम प्रकाश में आए थे। शहर कोतवाल पुलिस ने रात में ही दबिश देकर आरोपित अनस खान, शावेज व शकील सहित पांच को गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को पांचों आरोपितों का चालान कर पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया। शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि असलम, जीशान, गाजी, फरमान, विसाल, जावेद व शिराज आदि के विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी