मुजफ्फरनगर में समय से स्‍कूल नहीं खुलने पर बच्चों ने गेट का ताला तोड़कर किया प्रवेश Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर के रोहाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर का प्राथमिक विद्यालय निर्धारित समय पर नहीं खुलने पर बच्चों को स्‍कूल के गेट पर लगे ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश करना पड़ा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 01:10 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 01:10 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में समय से स्‍कूल नहीं खुलने पर बच्चों ने गेट का ताला तोड़कर किया प्रवेश Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर में समय से स्‍कूल नहीं खुलने पर बच्चों ने गेट का ताला तोड़कर किया प्रवेश Muzaffarnagar News

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। रोहाना क्षेत्र के गांव बेगमपुर का प्राथमिक विद्यालय निर्धारित समय पर नहीं खुलने पर बच्चों ने ताला तोड़कर स्‍कूल में प्रवेश किया। वहीं बीएसए ने बताया की सहायक अध्यापिका संगीता पर चार्ज था और वह अचानक अवकाश पर चली गई, लेकिन विद्यालय की चाबी नहीं भिजवाई। विद्यालय इंचार्ज समेत स्टाफ निर्धारित 9:00 बजे तक विद्यालय नहीं पहुंचा।

अभिभावक भी रहे मौजूद

काफी देर तक बच्चे विद्यालय के बाहर खड़े रहे। इस दौरान कुछ अभिभावक भी मौजूद रहे। शिक्षकों के नहीं पहुंचने पर बच्चों ने ईंट पत्थर से ताला तोड़ा। सूचना पर बीएससी राम सागर पति त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। स्टाफ ने बताया कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर हैं। जिसके चलते विद्यालय समय से नहीं खुल पाया।

टीचर ने नहीं भिजवाई थी चाबी

वहीं बीएसए राम सागरपति त्रिपाठी ने बताया की सहायक अध्यापिका संगीता पर चार्ज था और वह अचानक अवकाश पर चली गई, लेकिन विद्यालय की चाबी नहीं भिजवाई। जिसके चलते सहायक अध्यापिका को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। साथ ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि इस प्रकार की लापरवाही किसी भी स्कूल में भविष्य में ना हो, इसके लिए सचेत रहें। विद्यालय की चाबी कम से कम दो शिक्षकों पर होनी चाहिए। 

chat bot
आपका साथी