जागरण ई -पेपर पर 10% की छूट कोड: JAGRAN_NY अभी खरीदें

धार्मिक स्थल पर मांस फेकने के मामले में मुकदमा दर्ज

खतौली स्थित धार्मिक स्थल पर मांस और चाय आदि फेंकने के मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। बैंक्वेट हाल के संचालक से भी पूछताछ की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। प्रकरण में शुक्रवार को कई हिदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर घटना को लेकर रोष प्रकट किया था।

JagranPublish:Sat, 27 Nov 2021 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:42 PM (IST)
धार्मिक स्थल पर मांस फेकने के मामले में मुकदमा दर्ज
धार्मिक स्थल पर मांस फेकने के मामले में मुकदमा दर्ज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। खतौली स्थित धार्मिक स्थल पर मांस और चाय आदि फेंकने के मामले में पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। बैंक्वेट हाल के संचालक से भी पूछताछ की गई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। प्रकरण में शुक्रवार को कई हिदूवादी संगठनों ने थाने पहुंचकर घटना को लेकर रोष प्रकट किया था।

हिदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया था कि नवीन सब्जी मंडी के निकट बने शिव मंदिर की 25 नवंबर को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मांस के टुकड़े और शिवलिग के ऊपर चाय फेंका जाता दिखाया गया है। मंदिर परिसर में कूड़ा भी पड़ा मिला है। इसको लेकर इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार को वीडियो के साथ हिदूवादी संगठनों के लोगों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग रखी थी। शनिवार को पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही कई लोगों को गवाह के तौर पर मुकदमे में शामिल किया गया है। इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार ने बताया कि प्रकरण में अज्ञात लोगों के खिलाफ धार्मिक द्वेष भावना के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वीडियो के आधार पर आरोपितों की जांच-पड़ताल कराई जा रही है। महिला से छेड़छाड़ का आरोपित गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में खेत में जा रही महिला को एक व्यक्ति ने खेत में खींचने का प्रयास किया। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने आरोपित की धुनाई कर पुलिस को सौप दिया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।

क्षेत्र के दत्तियाना गांव में शुक्रवार को एक महिला घर से अपने खेत पर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही कोकिन ने महिला को पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए गन्ने के खेत में खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर लोगों ने आरोपित को पकड़कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपित को थाने ले गई। पीड़िता के स्वजन ने आरोपित के विरुद्ध छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया है। वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार में आ‌र्म्स एक्ट के फरार वारंटी को पुलिस ने तेजलहेड़ा से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। छपार थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव निवासी रवींद्र कुमार के विरुद्ध 2011 से आ‌र्म्स एक्ट का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। न्यायालय में हाजिर न होने पर वारंट जारी होने पर शनिवार को पुलिस ने आरोपित रवींद्र को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। बसेडा चौकी प्रभारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी का चालान कर दिया है।

Posted By

आपकी फ्री प्राइम खबरें पढ़ने की सीमा पूरी हो गई है।

खरीदें जागरण प्राइम का सब्सक्रिप्शन और उठाएं अन्य सुविधाओं का लाभ

Dismiss
जागरण प्राइम पढ़ने के लिए धन्यवाद

फ्री अकाउंट के साथ विशेष सुविधाओं का लाभ उठाये


आपको मिलेगा:

  • सीमित विज्ञापन अनुभव
  • न्यूजलेटर
  • रूचि अनुसार खबरें
Dismiss

सीमित विज्ञापन अनुभव और सभी प्राइम लेख पढ़ने के लिए कृपया सब्सक्राइब कीजिए

सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिये जागरण प्राइम का हिस्सा बनें

1 फ्री प्राइम लेख बाकी है

सब्सक्रिप्शन के साथ असीमित प्राइम लेख पढ़ें