कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सठेड़ी में गंग नहर पुल के पास लग्जरी कार होंडा सिविक में अचानक आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 10:00 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 10:00 PM (IST)
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव सठेड़ी में गंगनहर पुल के पास लग्जरी कार होंडा सिविक में अचानक आग लग गई। कार के चालक ने किसी तरह कार को रोका। उन्होंने राहगीरों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, पर कामयाबी नहीं मिली। फायर ब्रिगेड ने खासी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। कार पूरी तरह स्वाहा हो गई। कार सवार एक रेस्टोरेंट संचालक समेत दो लोगों को मामूली चोट लगी है।

देहरादून के थाना राजपुर के कुठाल गेट निवासी प्रवीण मखबली पुत्र आनंद मखबली देहरादून के एक रेस्टोरेंट के संचालक हैं। बुधवार को वे एस-3 शकरपुर दिल्ली निवासी महेश आर्य को होंडा सिविक कार में देहरादून से दिल्ली ले जा रहे थे। कार प्रवीण चला रहे थे। गांव सठेड़ी में नेशनल हाईवे पर गंगनहर पुल के पास अचानक कार के बोनेट से धुआ उठा। प्रवीण ने किसी तरह कार को साइड में रोका। दोनों तेजी से कार से उतरे। उन्होंने मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाए। उन्होंने डायल-100 पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। कार पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गई।

chat bot
आपका साथी