अधिवक्ता की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन

पड़ौसी जनपद बागपत में अधिवक्ता की निर्मम हत्या के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं में रोष पनप रहा है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में सिविल बार एसोसिएशन व जिला डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 07:03 PM (IST) Updated:Fri, 11 Oct 2019 07:03 PM (IST)
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन
अधिवक्ता की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। पड़ोसी जनपद बागपत में अधिवक्ता की हत्या के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर अधिवक्ताओं में रोष है। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर कलक्ट्रेट में सिविल बार एसोसिएशन एवं जिला डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।

शुक्रवार को सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेंद्र सिंह मलिक व डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सैय्यद नसीर हैदर काजमी के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं ने हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर कार्य बहिष्कार रखा। अधिवक्ताओं ने बैठक कर बागपत के जाहिद एडवोकेट की निर्मम हत्या की निदा की गई। वहीं शासन के उदासीन व्यवहार पर रोष प्रकट किया गया। इस संबंध में सभी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए एक ज्ञापन उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारी को दिया। इस दौरान मुख्य रूप से अनिल कुमार दीक्षित, बिजेंद्र सिंह मलिक, प्रेमदत्त त्यागी, खजान सिंह चौहान, जितेंद्र पाल सिंह, विजेंद्र प्रताप सिंह, रामवीर सिंह, सत्येंद्र कुमार, राज सिंह, प्रवीण खोकर, राजबीर सिंह, शैलेंद्र राणा, कलीराम, सतीश लाटियान, मौ. मुजम्मिल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी