चार सीएचसी पर 320 स्वास्थकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

जिले के चार सीएचसी पर शनिवार को 320 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकारकण के लिए पंजीकृत किया था। चारों केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही स्वास्थ्य टीम अलर्ट हो गई थीं। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मखियाली स्थित मेघाखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:02 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 11:02 PM (IST)
चार सीएचसी पर 320 स्वास्थकर्मियों को लगा कोरोना का टीका
चार सीएचसी पर 320 स्वास्थकर्मियों को लगा कोरोना का टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। जिले के चार सीएचसी पर शनिवार को 320 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया गया। शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने चारों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकारकण के लिए पंजीकृत किया था। चारों केंद्रों पर सुबह आठ बजे से ही स्वास्थ्य टीम अलर्ट हो गई थीं। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने मखियाली स्थित मेघाखेड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचकर टीकाकरण का शुभारंभ किया।

सीएमओ डा. प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि जिले में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ सीएचसी मखियाली से डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किया। इससे पूर्व सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश सुना। शनिवार को जिले में चार केंद्रों सीएचसी मखियाली, सीएचसी जानसठ, सीएचसी चरथावल और सीएचसी खतौली में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया गया। इसके अंतर्गत प्रत्येक केंद्र पर 100-100 लाभार्थियों को टीकाकरण करने का लक्ष्य सहित कुल 400 लाभार्थियों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके सापेक्ष मखियाली के सीएचसी मेघाखेड़ी में 82 लाभार्थियों (73 महिला एवं नौ पुरुष), सीएचसी जानसठ में 84 लाभार्थी (57 महिला तथा 27 पुरुष), सीएचसी चरथावल में 84 लाभार्थी (62 महिला तथा 22 पुरुष) तथा सीएचसी खतौली में कुल 70 लाभार्थी (49 महिला तथा 21 पुरुष) को टीका लगाया गया। जिले में कुल 400 लाभार्थियों में से शनिवार को 320 लाभार्थियों का टीकाकरण हुआ जिनमें से 241 महिलाएं तथा 79 पुरुष शामिल रहे। जिले में 80 प्रतिशत टीकाकरण हुआ। एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक यादव, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव निगम, डा. महक सिंह, एसीएमओ डा. एसके अग्रवाल, डा. गीतांजलि वर्मा शामिल रहे। टीकाकरण के दौरान सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त रही।

chat bot
आपका साथी