टीईटी में बैठे 18,850 अभ्यर्थी

मुजफ्फरनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को शहर के 18 केंद्रों पर हुई। दो प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 10:01 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 10:01 PM (IST)
टीईटी में बैठे 18,850 अभ्यर्थी
टीईटी में बैठे 18,850 अभ्यर्थी

मुजफ्फरनगर : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) रविवार को शहर के 18 केंद्रों पर हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 18,850 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 910 गैरहाजिर रहे। जैन कन्या इंटर कॉलेज-प्रेमपुरी में प्रमाणित शैक्षणिक दस्तावेज को लेकर हंगामा हुआ, जिससे कुछ परीक्षार्थियों की परीक्षा आधा घंटे देरी से शुरू हुई।

टीईटी को 19,760 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। रविवार को परीक्षा आर्य कन्या इंटर कॉलेज, चौ. छोटूराम इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, दीपचंद्र ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज-नईमंडी, जैन कन्या इंटर कॉलेज-प्रेमपुरी, जैन इंटर कॉलेज-मीनाक्षी चौक, एमएम इंटर कॉलेज-मालवीय चौक, नगरपालिका कन्या इंटर कॉलेज, नवाब अजमत कन्या इंटर कॉलेज, एसडी पीजी कॉलेज-भोपा रोड, एसडी कन्या इंटर कॉलेज-गांधी कालोनी, एसडी इंटर कॉलेज, श्रीराम कॉलेज, वैदिक पुत्री पाठशाला-नई मंडी में हुई। डीएवी इंटर कॉलेज में दो सेंटर बनाए गए। पहली पाली में 11,927 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 562 ने परीक्षा छोड़ दी। 18 केंद्रों पर 11,365 ने परीक्षा दी। दूसरी पाली की परीक्षा 11 केंद्रों पर दोपहर तीन बजे से शुरू हुई। ढाई घंटे की परीक्षा में 348 अभ्यिर्थी गैरहाजिर रहे। 7485 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

डीआइओएस प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों पाली की परीक्षा से 910 अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। कुछ केंद्रों पर पहली पाली में अभ्यर्थियों को परेशानी हुई, जिसका मौके पर पहुंचकर समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि छह सचल दल समेत 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट ने केंद्रों का निरीक्षण किया। सेंटरों से बाहर सभी अभ्यर्थियों की तलाशी ली गई। मोबाइल व कैल्कुलेटर समेत इलक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रही।

-------

दस्तावेज को लेकर हंगामा

परीक्षा देने आए कुछ अभ्यर्थियों को शैक्षणिक दस्तावेज राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित नहीं होने पर परेशानी उठानी पड़ी। जैन कन्या इंटर कॉलेज-प्रेमपुरी पर प्रधानाचार्या ने अंकतालिका की प्रमाणित फोटो कॉपी मांगी, जिसे 20-25 अभ्यर्थी नहीं देखा पाए। उन्होंने अंकतालिका राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर लाने को कहा, जिस पर हंगामा किया। हंगामे की जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को शांत किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने कुछ दस्तावेज स्वयं प्रमाणित भी किए। इसी प्रकार की परेशानी का सामना एसडी इंटर कॉलेज, एसडी डिग्री कॉलेज व आर्य कन्या इंटर कॉलेज पर भी हुई।

chat bot
आपका साथी