गुरुवंदन छात्र अभिनंदन में 17 शिक्षक, 34 छात्राएं सम्मानित

मुजफ्फरनगर : भारत विकास परिषद विवेक के संस्कृति सप्ताह के समापन समारोह एवं गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन मे

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Sep 2017 12:14 AM (IST) Updated:Fri, 08 Sep 2017 12:14 AM (IST)
गुरुवंदन छात्र अभिनंदन में 17 शिक्षक, 34 छात्राएं सम्मानित
गुरुवंदन छात्र अभिनंदन में 17 शिक्षक, 34 छात्राएं सम्मानित

मुजफ्फरनगर : भारत विकास परिषद विवेक के संस्कृति सप्ताह के समापन समारोह एवं गुरुवंदन-छात्र अभिनंदन में 17 शिक्षकों व 34 छात्राओं को सम्मानित किया। विधायक कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक के सम्मान से राष्ट्र का गौरव बढ़ता है। क्षेत्रीय सचिव अनुराग दुबलिश ने कहा कि बेहतर समाज की नींव बेहतर शिक्षा के माध्यम से की जा सकती है। शिक्षक के मार्गदर्शन से समृद्धिशाली, विकासशील व तेजस्वी राष्ट्र का निर्माण होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इंदु मिश्रा ने राधा की भक्ति पर सुंदर नृत्य कर तालियां बटोरी। छवि मलिक, डा. सपना गर्ग, कुमुद गर्ग, सुनीता शर्मा व सारिका गोयल ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया। शशि गोयल, रजनी पंवार व अंजू शर्मा ने लोकगीत प्रस्तुत किया। गिरीश अग्रवाल, अजय तायल, सीमा अग्रवाल, मनमोहन वर्मा, दिलीप कुकरेजा, सारिका गोयल, मनीष गोयल, अजय तायल, सुमित मलिक, रजनी पंवार व अशोक आदि का सहयोग रहा।

जिला कबड्डी चैंपियनशिप 10 को

मुजफ्फरनगर : एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने बताया कि इंटर कालेज भोकरहेड़ी में जिला कबड्डी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन 10 सितंबर को होगा। प्रतियोगिता में जनपद से सभी कबड्डी क्लब व कबड्डी टीम भाग लेंगे।

chat bot
आपका साथी