सांसद निधि से कराया जाएगा निर्माण कार्य : भारतेंद्र

पुरकाजी : जनसमस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है। धन के अभाव में कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा। य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 12:24 AM (IST)
सांसद निधि से कराया जाएगा निर्माण कार्य  : भारतेंद्र
सांसद निधि से कराया जाएगा निर्माण कार्य : भारतेंद्र

पुरकाजी : जनसमस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है। धन के अभाव में कोई भी विकास कार्य नहीं रुकेगा। यदि जनता को कोई परेशानी हो रही है तो उसके लिए किसी भी तरह से धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। यह बात बिजनौर के सांसद कुंवर भारतेंद्र ¨सह ने कही। इससे पहले उन्होंने निर्माणधीन नाले का निरीक्षण किया। लोगों ने बताया कि धनाभाव में नाले का निर्माण अधूरा है। इस पर सांसद ने नाले निर्माण के लिए सांसद निधि से धनराशि देने की घोषणा की।

सांसद ने कहा कि वह अपनी निधि से पुरकाजी देहात का निर्माणाधीन नाला पूरा कराएंगे। देहात क्षेत्र में निजी कार्यक्रम में पहुंचे सांसद का पुरकाजी ब्लॉक पर भाजपा मंडल महामंत्री हरिराम सक्सेना व पप्पू धीमान की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इसके बाद सांसद को निर्माणाधीन बंद पड़े नाले का निरीक्षण कराया। ग्रामीणो ने नगर पंचायत के बनाए नाले को पूरा न कराए जाने की शिकायत करते हुए बताया कि निकासी न होने से बरसात में उनके घरों में पानी पहुंच जाता है। बंद पड़े नाले में गंदगी होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इस नाले से देहात की चार बस्तियां प्रभावित हो रही हैं। सासंद ने निरीक्षण के बाद ग्रामीणों की समस्या सुनकर जल्द ही सांसद निधि से नाले के निर्माण का आश्वासन दिया। इसके बाद सासंद ने गोगा जहारवीर मंदिर में पूजा भी की। हरिराम सक्सेना, पप्पू धीमान, मंदिर के भगत सुरेश गुरुजी, इनाम फरीदी, परवेज फरीदी, ललित गुप्ता, पंकज गुप्ता, मनोज पाल व कालू आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी