स्काउट-गाइड शिविर में स्वयं सेवकों ने दिखाया हुनर

मोरना : दयावती आदर्श इंटर कालेज, कैड़ी दरियापुर में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चल

By Edited By: Publish:Sun, 19 Feb 2017 12:13 AM (IST) Updated:Sun, 19 Feb 2017 12:13 AM (IST)
स्काउट-गाइड शिविर में स्वयं सेवकों ने दिखाया हुनर
स्काउट-गाइड शिविर में स्वयं सेवकों ने दिखाया हुनर

मोरना : दयावती आदर्श इंटर कालेज, कैड़ी दरियापुर में हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में चल रहे तीन दिवसीय शिविर के समापन पर शनिवार को स्वयं सेवकों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

शिविर में जिला सचिव विश्वास कुमार, कपिल कुमार, प्रशिक्षक अमित कुमार, छोटूराम व मोहित कुमार ने तीन दिन छात्र-छात्राओं को ध्वजारोहण, मार्च पास्ट, क्ले¨पग, गांठ बंधन, मीनार, तंबू निर्माण व ध्वज गीत आदि का प्रशिक्षण दिया। शनिवार को छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मीनार व तंबू बनाकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि स्वामी कल्याणदेव ओमानंद ग‌र्ल्स डिग्री कालेज, बेहड़ा सादात के प्रबंधक डा. हरपाल ¨सह पंवार ने कहा कि स्काउ¨टग के बच्चों को देशसेवा के लिए हर समय तत्पर रहना चाहिए और राष्ट्रहित के कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। डायरेक्टर नरेंद्र पंवार, प्रधानाचार्या पूजा मलिक, सुरेश बालियान, विनोद, अमित, शिवानी चौधरी, ज्योति मलिक, आशा, वर्षा, मोनिका व पंकज नौटियाल आदि ने मुख्य भूमिका निभाई।

स्काउट-गाइड शिविर में तम्बू बनाना सिखाया

पुरकाजी : झबरपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में स्काउट-गाइड शिविर के अंतिम दिन बालिकाओं को तंबू बनाना सिखाया। तीन दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का शुभारम्भ प्रभारी वार्डन गुलबहार खान ने किया। जिला संगठन कमिश्नर प्रभा दहिया ने बालिकाओं को प्राथमिक उपचार विधि के बारे में बताया। द्वितीय दिवस में व्यायाम कराटे व डायरी में लिखाया। शिविर के अंतिम दिन तंबू बनाना सिखाया। ममता शर्मा, पंकज सैनी, वार्डन गुलबहार खान, देवेंद्र कुमार, विक्की उर्फ विकास, प्रीति व कपिल कुमार आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी