13 लाख के लाभ में रही किसान सेवा सहकारी समिति

मुजफ्फरनगर : किसान सेवा सहकारी समिति पश्चिमी की सामान्य निकाय की बैठक में बताया कि समिति 13 लाख रुपय

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 12:22 AM (IST)
13 लाख के लाभ में रही किसान सेवा सहकारी समिति
13 लाख के लाभ में रही किसान सेवा सहकारी समिति

मुजफ्फरनगर : किसान सेवा सहकारी समिति पश्चिमी की सामान्य निकाय की बैठक में बताया कि समिति 13 लाख रुपये के लाभ में रही। समिति का कुल लाभांश 31.94 लाख रुपये रहा।

किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पश्चिमी का वार्षिक अधिवेशन भोपा रोड स्थित कार्यालय पर रविवार को संपन्न हुआ। समिति में सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पारित हुए। सभापति मछला देवी, उप सभापति शमशाद अहमद, संचालक मीर हसन, शकील अहमद, जुबैर अहमद व पूर्व संचालक वीरेन्द्र ¨सह मुख्य अतिथि रहे। प्रबंध निदेशक सुभाषचंद ने वार्षिक लेखा-जोखा पढ़कर सुनाया। बताया कि समिति ने इस वर्ष 12.82 लाख रुपये का लाभांश प्राप्त किया। समिति का कुल लाभ 31.94 लाख रुपये हो गया है। समिति का अधिकतम दायित्व 13.88 करोड़ रुपये निर्धारित किया। इसके बाद किसानों ने समस्याएं रखीं। चेयरमैन मछला देवी ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। सुभाष ¨सह, ठा. नकली ¨सह, आसिम हुसैन, राव हासिम अली, मतलूब, विनोद, गुलाब ¨सह समेत बामनहेड़ी, जड़ौदा, सुजडू, शेरपुर, शाहबुद्दीनपुर, बझेड़ी, रथेड़ी, नरा, बागोवाली आदि से सैकड़ों किसान शामिल रहे।

कर्मचारियों ने मांगी प्रोत्साहन राशि

समिति कर्मचारियों विजयपाल शर्मा, राजकुमार, रविकांत, यासीन व रामकिशोर आदि ने पत्र देकर चेयरमैन से प्रोत्साहन राशि देने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव रख लिया गया है। यदि किसी भी समिति ने कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि दी है, तो उन्हें भी दिलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी