बीएसए की घंटी घूमी तो शिक्षकों ने पढ़ाया पहाड़ा

मुजफ्फरनगर : शिक्षकों ने बीएसए को पहाड़ा पढ़ाया पर पकड़े गए। हुआ यूं कि क्वालिटी कंट्रोल सेल के तहत बी

By Edited By: Publish:Sun, 28 Aug 2016 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Aug 2016 12:21 AM (IST)
बीएसए की घंटी घूमी तो शिक्षकों ने पढ़ाया पहाड़ा

मुजफ्फरनगर : शिक्षकों ने बीएसए को पहाड़ा पढ़ाया पर पकड़े गए। हुआ यूं कि क्वालिटी कंट्रोल सेल के तहत बीएसए ने बेसिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर जांचा। शिक्षकों को फोन कर उनकी उपस्थित पूछी तो उनसे झूठ बोला गया।

बेसिक स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाने की कवायद शुरू की गई है। इसमें बीएसए कार्यालय में क्वालिटी कंट्रोल सेल की स्थापना की गई है। इस सेल से स्कूलों में तैनात शिक्षकों के मोबाइल पर बात की जाएगी। मोबाइल से उनकी लोकेशन लेने के अलावा विद्यार्थियों से भी बात की जाएगी। विद्यार्थियों से पाठ्यक्रम के अनुसार सवाल भी किए जाएंगे। शनिवार को क्वालिटी कंट्रोल सेल का शुभारंभ बीएसए चंद्रकेश ¨सह यादव ने किया। उत्साहित बीएसए ने पांच प्राथमिक विद्यालयों में घंटी घुमाई। इनमें ग्राम काटका, जानसठ और ग्राम बेलड़ा, मोरना के शिक्षकों ने उनसे झूठ बोला।

पहली ट्रिन.ट्रिन..

जगह : प्राइमरी स्कूल, ग्राम अलीपुर, बघरा ब्लाक।

बीएसए का फोन सहायक अध्यापक शैली चौधरी ने उठाया। बीएसए ने स्कूल में उपस्थित बच्चों की संख्या, मिड-डे-मील आदि जानकारी हासिल की। जवाब उचित मिला।

दूसरी ट्रिन.ट्रिन..

जगह : उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ी देशराज, बघरा ब्लॉक

विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक पंकज कुमार व इंचार्ज वंदना जैन से बात हुई। इस दौरान कक्षा छह के छात्र शोएब से 17 का पहाड़ा सुना गया। पहाड़ा सुना दिया।

तीसरी ट्रिन.ट्रिन..

जगह : प्राथमिक विद्यालय, ग्राम ढासरी, जानसठ

सहायक अध्यापक वीरेन्द्र कुमार से फोन पर बात हुई। उचित जवाब मिला। कक्षा दो के छात्र नवाजिश से गिनती सुनी गई।

चौथी ट्रिन..ट्रिन..

जगह: प्राथमिक विद्यालय, ग्राम काटका, जानसठ

यहां बीएसए की बात प्रधानाध्यापिका सुरभि सैनी से हुई। उनसे स्कूल में तैनात व उपस्थित शिक्षकों की जानकारी मांगी। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि स्कूल में पांच शिक्षक तैनात हैं और तीन उपस्थित है। जब बीएसए ने उपस्थित शिक्षकों से बात कराने को कहा, तो प्रधानाध्यापिका का झूठ पकड़ा गया। स्कूल में प्रधानाध्यापिका समेत दो शिक्षक ही उपस्थित थे। शिक्षक शिफाकत, शिवानी मलिक व मुध रानी अवकाश पर पाए गए।

पांचवी ट्रिन..ट्रिन..

जगह : प्राथमिक विद्यालय, ग्राम बेलड़ा, मोरना

यहां विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार से बात हुई। बीएसए को प्रधानाध्यापक ने खुद समेत सभी को उपस्थित बताया। बीएसए ने जब उपस्थित छात्रों की संख्या व उनसे बात कराने को कहा, तो उक्त शिक्षक का स्कूल में उपस्थित कहने का झूठ पकड़ा गया। शिक्षक ने अवकाश पर होने की बात स्वीकारी।

बीएसए ने झूठ बोलने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। सेल के इंचार्ज डीसी अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि रोज दस से 15 स्कूलों में बात की जाएगी।

chat bot
आपका साथी