कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर : कांवड़ यात्रा के लिए शिवचौक पर कंट्रोल रूम का उद्घाटन डीएम व एसएसपी ने किया। कंट्रोल रू

By Edited By: Publish:Fri, 22 Jul 2016 11:47 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jul 2016 11:47 PM (IST)
कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर : कांवड़ यात्रा के लिए शिवचौक पर कंट्रोल रूम का उद्घाटन डीएम व एसएसपी ने किया। कंट्रोल रूम शुरू होते ही कांवड़ियों की खोया-पाया समेत कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

गंगोत्री, नीलकंठ, हरिद्वार से गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर लौटने वाले शिवभक्तों का सैलाब बढ़ने लगा है। मुजफ्फरनगर में शिवभक्त कांवड़ियों की सबसे अधिक भीड़ होती है। दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा के कांवड़िये यहीं से होकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते हैं। शिवचौक पर भगवान आशुतोष की परिक्रमा कर दिल्ली व पुरा महादेव की ओर जाने वाले कांवड़िये मेरठ रोड से तथा हरियाणा व राजस्थान के कांवड़िये भगत ¨सह रोड से होते हुए शिवालयों की ओर कूच करते हैं। शिवचौक पर सभी का मिलन होता है।

शुक्रवार देर रात शिवचौक पर डीएम दिनेश कुमार ¨सह, एसएसपी दीपक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र ¨सह, नगर पालिका ईओ अजीत ¨सह, नपा चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कांवड़ यात्रा कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कंट्रोल रूम पर 24 घंटे कर्मचारी की तैनाती रहेगी।

chat bot
आपका साथी