इन खुशियों को कहते हैं मेहनत का नतीजा.

मुजफ्फरनगर : सीबीएसई 10 वीं का परीक्षा परिणाम आया तो सफल छात्र-छात्राओं की खुशियों का कोई ठिकाना न र

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 12:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 12:00 AM (IST)
इन खुशियों को कहते हैं मेहनत का नतीजा.

मुजफ्फरनगर : सीबीएसई 10 वीं का परीक्षा परिणाम आया तो सफल छात्र-छात्राओं की खुशियों का कोई ठिकाना न रहा। परिणाम ज्यों-ज्यों सामने आते रहे, त्यों-त्यों छात्र-छात्राएं अपने-अपने विद्यालयों में पहुंच कर जश्न मनाते रहे। सीजीपीए (कम्यूलेटिव ग्रेड प्वाइंट एव्रेज) के आधार पर अंकों का आंकलन किया गया। नगर के एमजी पब्लिक स्कूल में 52, एसडी पब्लिक स्कूल में 41, शारदेन स्कूल में 29, होली एंजिल्स कान्वेंट स्कूल में 29, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल लालूखेड़ी में 15, जीसी पब्लिक स्कूल में 10, डीएस पब्लिक स्कूल में पांच तथा गोल्डन पब्लिक स्कूल पचेंडा रोड के 11 छात्र-छात्राओं ने 10-सीजीपीए हासिल किया। शनिवार को सीबीएसई 10वीं की वेबसाइट पर स्कूल वार परीक्षा परिणाम खुलने में थोड़ा देर लगी, हालांकि व्यक्तिगत तौर से परीक्षा परिणाम अपरान्ह दो बजे के बाद आना शुरू हो गया था।

एमजी पब्लिक के परीक्षार्थियों में उत्साह

एमजी पब्लिक स्कूल में आकांक्षा, अक्षित, स्पर्श, अमन, रोहित, श्रुति, तेजस्विनी, उज्ज्वल, उत्सव, दीपांशी, उत्सव, कनिका, मयंक, शिप्रा, अभिषेक, हिमांशु, वैभव, पुलकित, अभिनव, अजय, अदनान, वैभव, अनुष्का, खुशी, इशांक, इशिका, मयंक, मयंक पांचाल, आकांक्षा, अर्ष, नंदनी, सिद्धांत, जतिन, असगर, हर्ष, मुस्कान, तरुण, अनम, आयुष, ह्रदयांशु, मानसी, नितांशु, प्रतीक्षा, राहुल, संयम, वंशिका, यश, आंचल, अंतरा, हार्दिक, चिरंजीत, अर्चित, अक्षिता ने 10 सीजीपीए हासिल किया।

एसडी पब्लिक के ये सिकंदर

प्रधानाचार्या चंचल सक्सेना ने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल में देवेश ¨सह, ध्रुव गुप्ता, सार्थक, आकृति, अंशिका, गौरी गर्ग, हर्ष शर्मा, हर्षित, इशिका, महिमा, रिद्धी, आरती, अभिषेक चौधरी, इशिका, नमन, उज्ज्वल, कीर्ति, प्रतीक, अदिति, अतुल, हिमांशु, मानव, पार्थ, पुल्कित, श्रुती, वेदांश, विधु, अभिषेक वशिष्ठ, कनिष्क, शौर्य, स्पर्श, तानिया, आयुषी, अविरल, देवप्रिया, मयंक, सत्यम, शताक्षी, वैभव, विनायक, यश राना आदि ने 10 सीजीपीए हासिल किया।

शारदेन स्कूल के परीक्षार्थियों

ने मारी बाजी

निदेशक विश्व रतन ने बताया कि शारदेन स्कूल की रितिका, लवनीत, दिव्या, अनन्या, अदिती, ऋषिका, सताक्षी, संयम, मेघना, श्रेयांश, रिया, अविनाश, वेदांशी, परिधि, रामांश, कार्तिक, माधव, फरहत जहां, विदुषी, प्रखर, रितिका, आदित्या, देवांग, सार्थक, राफिया, राधिका, सुमेधा, प्रिया, आर्यन पाल आदि ने10 सीजीपीए हासिल किया।

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल छाया

गांव लालूखेड़ी के ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के प्रधानचार्य मेघराज ¨सह ने बताया कि विद्यालय के आरजू, हिमांशी, मोनिका, पीयूष, प्राची, प्रियांशी, रौनक, रोकी, सागर, सलोनी, स्वाति, उत्तम, वैभव, विख्यात, देवांश ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया।

डीएस पब्लिक में खुशी

प्रधानाचार्य संतोष जैन ने बताया कि परिक्रमा मार्ग स्थित डीएस पब्लिक स्कूल में आयुषी, सांची, सरिता, विधि, अंबुज तोमर ने 10 सीजीपीए हासिल किया।

गोल्डन पब्लिक में जश्न

प्रधानाचार्य आराधना वर्मा ने बताया कि गोल्डन पब्लिक स्कूल पचैंडा रोड के पल्लवी, दर्पण, नरोत्तम, अर्जुन, दिव्यांका, देवांश, शिवानी, पूजा, अदिती, अवनी व स्वाति ने सीजीपीए 10 हासिल किया।

जीसी पब्लिक के छात्र चमके

प्रधानाचार्य आजादवीर ने बताय कि जीसी पब्लिक स्कूल कूकड़ा के प्रणव गोयल, विनायक, वर्णिक, तन्मय, मीनाक्षी, रुनझुन, रचिता, रिशिका ने 10 सीजीपीए हासिल किया।

chat bot
आपका साथी